Happy Birthday Virender Sehwag: भारतीय टीम के पूर्व सलामी विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। सहवाग दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं इसलिए उनको बाद में ‘नजफगढ़ का नवाब’ कहा जाने लगा। क्रिकेट में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते सहवाग ने अपनी एक अल ग पहचान बनाई थी। उनको विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता था। सहवाग ने टीम इंडिया के लिए सभी प्रारूपों में क्रिकेट खेला है और जब तक वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला तब तक उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए है।
ऐसा रहा सहवाग का क्रिकेट करियर
भारतीय टीम के लिए वीरेंद्र सहवाग ने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था, जबकि 14 साल बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ ही उन्होंने इस प्रारूप से संन्यास ले लिया था। वहीं साल 2001 में उन्होंने ब्लोमफोंटेन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। इस मैच में सहवाग ने 105 रन बनाए थे। साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में सहवाग ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला और 12 साल के अपने टेस्ट करियर को विराम दिया। सहवाग ने वनडे और टेस्ट दोनों प्रारूपों में 8-8 हजार रन से ज्यादा बनाए है।
1. वनडे इंटरनेशनल (251 मैच- 8273 रन)
2. टेस्ट क्रिकेट (104 मैच- 8586 रन)
3. टी20 क्रिकेट (19 मैच- 394 रन)
4. आईपीएल (104 मैच- 2728 रन)
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: विराट कोहली को केएल राहुल ने कैसे शतक के लिए मनाया..जानिए क्या था पूरा वाक्या
तिहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज सहवाग
वीरेंद्र सहवाग दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो दोहरे शतक लगाए है। पहला तिहरा शतक सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ ठोका था इस मैच में उन्होंने 309 रनों की पारी खेली थी इसके अलावा दूसरा तिहरा शतक उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। इस मैच में उन्होंने 319 रनों की पारी खेली थी। सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में 6 दोहरे शतक लगाए है।
सोशल मीडिया पर करते है फनी पोस्ट
वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और वे हर मैच को लेकर कोई न कोई पोस्ट करते रहते है। उनकी ज्यादातर पोस्ट काफी फनी होती है जिनको पढ़कर फैंस भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते है। हाल ही में जब विश्व कप 2023 में भारत ने पाकिस्तान कतो 7 विकेट से हराया था तब भी सहवाग ने पाकिस्तान की चुटकी लेते हुए एक बड़ा ही मजेदार ट्वीट किया था। जिसपर फैंस ने खूब मजे लिए थे।
Pakistani bowlers Sharmaa rahe thhey, Apne Sharma ji Garmaa rahe thhey.
What an innings by Rohit Sharma. One of the cleanest ball striking you will see.— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 14, 2023