---विज्ञापन---

पैसों की कमी से जूझ रहा टीम इंडिया का ये पूर्व कोच, ऑनलाइन दोस्तों से मांग रहा मदद

टीम इंडिया के पूर्व कोच इन दिनों काफी खराब वित्तीय स्थिति से गुज रहे हैं। खुद एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात को बताया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 27, 2023 11:01
Share :
former india head coach greg chappell facing financial struggle
Image Credit: Social Media

साल 2005-07 तक टीम इंडिया का कोच रहा ये दिग्गज पूर्व खिलाड़ी आज एक-एक पैसे से तंग है। जी हां हम बात कर रहें है कि पूर्व क्रिकेटर और भारतीय टीम के कोच रहे ग्रैग चैपल की। इस समय ग्रैग चैपल की वित्तीय स्थिति काफी खराब है। इस बात का खुलासा खुद ग्रैग चैपल ने किया है। चैपल ने ‘न्यूज कॉर्प’ से बातचीत करते हुए अपनी खराब वित्तीय हालत का जिक्र किया।

क्या बोंले ग्रैग चैपल

‘न्यूज कॉर्प’ से बातचीत करते हुए ग्रैग चैपल ने कहा कि, मैं बेहद खराब स्थति में नहीं हूं पर मै कोई लग्जरी जीवन भी नहीं जी रहा हूं। काफी लोग सोचते होंगे कि, हमने क्रिकेट खेला है तो इसलिए हम लग्जरी लाइफ जीते हैं। हालांकि, मैं निश्चित रूप से गरीबों का रोना नहीं रो रहा हूं, लेकिन हमें उन चीजों का फायदा नहीं मिल रहा है जिनका आज कल के क्रिकेटर्स लाभ उठा रहे हैं।’ वहीं, दूसरी तरफ अब चैपल के दोस्तों ने उनकी मदद करने के लिए एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया है जिससे वो कुछ पैसा जुटा सकेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- World Cup के बाद बदल जाएंगे टीम इंडिया के हेड कोच, राहुल द्रविड़ की जगह लेगा ये दिग्गज!

सौरव गांगुली से हुआ था विवाद

बता दें, साल 2005 से लेकर साल 2007 तक ग्रैग चैपल भारतीय टीम के कोच रहे थे। इसी बीच उनका विवाद उस समय कप्तान सौरव गांगुली से हुआ था। जो उन दिनों काफी चर्चाओं में भी रहा। उस वक्त एक इंटरव्यू के दौरान ग्रैग चैपल ने सौरव गांगुली को कप्तानी छोड़ने के लिए कहा था। जिस पर जमकर विवाद हुआ था।

---विज्ञापन---

उन दिनों सौरव गांगुली काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे इसको लेकर ही चैपल ने कहा था कि, गांगुली की फॉर्म में उनकी कप्तानी आड़े आ रही है इसलिए उनको कप्तानी छोड़कर सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए। चैपल का ये बयान सामने आने के बाद सौरव गांगुली को वनडे टीम और टेस्ट टीम से बाहर हो ना पड़ा और उनकी कप्तानी भी चली गई थी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 27, 2023 10:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें