FIFA World Cup 2022 Awards: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अर्जेंटीना फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से शिकस्त दी। यह मुकाबला कांटे की टक्कर का हुआ, लेकिन अंत में मेसी की टीम ने बाजी मार ली। मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना ने तीसरा विश्व कप अपने नाम किया है।
मैच के बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों को मेडल पहनाया गया। इसके बाद उन पुरस्कारों की घोषणा की गई जो विश्व कप में शानदार परफॉर्मेंस के लिए दी जाती है। इस खबर में हम जानते हैं कि आखिर किसे कौन सा अवार्ड दिया गया है।
औरपढ़िए - FIFA World Cup: क्या इन संयोग की वजह से जीती मेसी की टीम अर्जेंटीना, जानकर रह जाएंगे हैरान
गोल्डन बॉल पुरस्कार मेस्सी ने जीता। यह अवार्ड उन्हें इसलिए मिला क्योंकि मेस्सी टूर्नामेंट के सर्वेश्रेष्ठ प्लेयर साबित हुए। उन्होंने फीफा विश्वकप 2022 में 7 दागे। इस अवार्ड को जीतने के साथ ही मेसी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। मेस्सी दो बार गोल्डन बॉल पुरस्कार लेने वाले दुनिया के इकलौते फुटबॉल प्लेयर बन गए हैं।
गोल्डन बूट अवॉर्ड फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे ( Kylian Mbappe) ने अपने नाम किया। आपको बता दें कि ये अवार्ड्स टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने के लिए दी जाती है, इस बार कीलियन एम्बाप्पे ने टूर्नामेंट में 8 गोल किए। इसके साथ ही एम्बाप्पे विश्व कप टूर्नामेंट के इतिहास में फाइनल में हैट्रिक गोल करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी भी बन गए हैं।
3. Emi Martinez को मिला गोल्डन ग्लव्स अवार्ड
गोल्डन ग्लव्स अवार्डअर्जेटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज (Emi Martinez) को मिला है। उन्होंने पूरे विश्वकप में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अर्जेंटीना के लिए कई गोल बचाए। खास बाते भी रही कि फाइनल में भी मार्टिनेज ने 2 गोल ऐसे समय में बचाए, जिसने मैच पलट कर रख दिया।
4. फीफा विश्व कप 2022 विजेता ट्रॉफी- अर्जेंटीना
5. सबसे यंग प्लेयर का खिताब- एंजो फर्नांडीज (अर्जेटीना)