नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वुमंस टी-20 वर्ल्ड कप में दिलचस्प नजारे सामने आ रहे हैं। मंगलवार को इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में इंग्लिश टीम ने ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की कि क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 213 रन ठोक डाले। ये वुमंस टी-20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
डेनी वॉट ने मचाया तूफान
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम के लिए ओपनर डेनी वॉट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 59 रन कूट डाले। डेनी ने 7 चौके-2 छक्के ठोक 178.79 की स्ट्राइक रेट से रन जड़े। हालांकि उनकी जोड़ीदार सोफिया डंकले महज 2 रन बनाकर आउट हो गईं, जबकि तीसरे नंबर पर उतरीं एलिस केप्सी भी 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद मैदान पर मानो तूफान आ गया।
और पढ़िए – कंगाली में आटा गीला, पाकिस्तान पर लग गया 5 रनों का जुर्माना, देखें वीडियो
England have just hit the highest score in Women’s #T20WorldCup history!
---विज्ञापन---Their 213/5 against Pakistan is a new record 💥
Follow LIVE 📝: https://t.co/3G0T5FIkxk#ENGvPAK | #TurnItUp pic.twitter.com/7Y1oxfVVuM
— ICC (@ICC) February 21, 2023
नेट ब्रंट और एमी जोंस ने मचाया गदर
चौथे नंबर पर उतरीं बल्लेबाज नेट सीवर ब्रंट ने ऐसा बवंडर मचाया कि क्रिकेटप्रेमी दंग रह गए। नेट ब्रंट ने 40 गेंदों में 202.50 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 81 रन ठोक डाले। उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 12 चौके-1 छक्का जड़ा। कप्तान हीदर नाइट 4 रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन नेट के साथ छठे नंबर पर उतरीं विकेटकीपर एमी जोंस ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने विस्फोटक पारी खेलते हुए 31 गेंदों में 5 चौके-1 छक्का ठोक 47 रन जड़े। इस तरह इंग्लैंड ने 20 ओवर में 213 रन का स्कोर बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
और पढ़िए – Brunt ने काटा बवाल, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मचाया गदर, देखें वीडियो
England’s record total lit up Newlands 🙌
Here’s how their huge score ranks in Women’s #T20WorldCup history 👀#ENGvPAK | #TurnItUp pic.twitter.com/V7nL9tcrca
— ICC (@ICC) February 21, 2023
बहरीन के नाम दर्ज है ओवरऑल रिकॉर्ड
महिलाओं के T20i में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बहरीन के नाम दर्ज है। बहरीन ने पिछले साल सउदी अरब के खिलाफ एक विकेट खोकर 318 रन ठोके थे। जिसमें दीपिका रसांगिका की 66 गेंदों में नाबाद 161 रन की पारी शामिल थी। इंग्लैंड का महिलाओं के टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 25 वां सबसे ज्यादा स्कोर भी है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By