T20 world cup 2022: पाकिस्तान की टीम टी 20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच कट्टर-प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी। इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच आज वार्म-अप मुकाबला हो रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 161 रनों का टारगेट सेट किया है। ये मुकाबला ब्रिसब्रेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है।
अभी पढ़ें – ZIM vs IRE: सिकंदर बने जिम्बाव्वे के ‘राजा’, छक्के ठोक मचाई तबाही, देखें वीडियो
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने पहला झटका दिया। उन्होंने गति से चकमा दिया और फुल लेंथ डिलेवरी पर फिल सॉल्ट को बोल्ड कर दिया। उनकी गेंद देख बल्लेबाज भी हैरान रह गया है। इस तरह नसीम शाह ने पहले ही ओवर में टीम को बड़ी सफलता दिलाई।
Naseem Shah's wicket in 1st over 🔥 #PAKvsENGpic.twitter.com/Grz3SotieB
- विज्ञापन -— MUSKAN 🇵🇰 (@Musskey) October 17, 2022
खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 128 रन बना लिए हैं। बेन स्टोक्स 36 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए हैं, जबकि 28 रनों का योगदान लिविंगस्टोन ने भी दिया। इधर पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए थे।
अभी पढ़ें – WI vs SCO: वेस्ट इंडीज बोली- वॉट? इस गेंदबाज ने लगा दी वाट, देखें वीडियो
Nothing much just NASEEM doing his magic!!!!😭🤍🤍🤍🤍#naseemshah @iNaseemShah #PAKvsEng #T20WorldCup2022 pic.twitter.com/oHq5jbfkWx
— Umaimaa (@UmaimaRaheel) October 17, 2022
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें