---विज्ञापन---

ENG vs AUS: पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, तकलीफ में ये दिग्गज आलराउंडर

ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान कमर में चोट लगने की वजह से स्टार आलराउंडर मोईन अली तकलीफ में हैं। वह चोटिल होने के बाद फील्डिंग करने मैदान पर भी नहीं उतरे। फिलहाल […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 28, 2023 16:10
Share :
Moeen Ali
Moeen Ali

ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान कमर में चोट लगने की वजह से स्टार आलराउंडर मोईन अली तकलीफ में हैं। वह चोटिल होने के बाद फील्डिंग करने मैदान पर भी नहीं उतरे। फिलहाल बताया जा रहा है कि वह इंग्लैंड की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं।

हैरी ब्रूक ने दिया मोईन अली की फिटनेस पर अपडेट

पांचवें टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद हैरी ब्रूक ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से बाचतीच में मोईन अली की चोट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि अली इस वक्त अच्छी स्थिति में हैं, उम्मीद है वह दूसरे दिन मैदान पर आ सकें। हमारे लिए कुछ ओवर फेंक सकें और अगली पारी में रन भी बना सकें।

और पढ़िए – संन्यास से लौटने के बाद 36 साल के मोईन अली का कमाल, खास लिस्ट में बनाई जगह

जल्द ठीक होंगे हैरी ब्रूक

हैरी ब्रूक ने मोईन अली की तारीफ की। उन्होंने बताया कि ‘अली हमारे के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। वह शायद उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, जितना वो चाहते थे, वे बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और इस सीरीज में हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण और टॉप खिलाड़ी रहे हैं। उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।’

चोट के बाद अली ने दोबारा शुरू की थी बैटिंग

आपको बता दें कि इंग्लैंड पहले बैटिंग कर रही है। पहले दिन लंच के बाद जब मोईन अली बल्लेबाजी कर रहे थे तो 1 रन लेते हुए वह चोटिल हो गए थे। उस वक्त अली 37 गेंद पर 11 रन बनाकर खेल रहे थे। चोटिल होने पर अली को इंग्लैंड के फिजियो स्टीव ग्रिफिन से इलाज भी कराया गया, उन्होंने कुछ दर्द निवारक दवाएं लीं और दोबारा बैटिंग की। अली ने पहली पारी में 47 गेंद पर 34 रन बनाए और टॉड मर्फी का शिकार बने।

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 283 रन

चोटिल होने के बाद जब अली बैटिंग कर रहे थे तभी भी दर्द में दिखे थे। वह भाग भी नहीं पा रहे थे। लिहाजा उन्होंने बड़े शॉट खेले और 34 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी जल्दी सिमट गई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन बनाए हैं, जब अली आउट हुए थे तब इंग्लैंड का स्कोर 184 रन पर 3 विकेट था। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोक 61 रन बना लिए हैं।

First published on: Jul 28, 2023 03:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें