---विज्ञापन---

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर इंग्लिश ऑलराउंडर, इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका

India W vs England W Test Series: भारत के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका। एम्मा लैम्ब हुई बाहर।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 8, 2023 20:46
Share :
Emma Lamb Out of India W vs England W Test Series england women cricket team
Image Credit: News 24

India W vs England W Test Series: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। शुक्रवार यानी 14 दिसंबर से भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इस दौरे पर इंग्लैंड टीम भारत के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

वहीं इस सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम की स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी एम्मा लैम्ब पीठ की समस्या के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गई है। ये इंग्लैंड टीम के लिए एक बड़ा झटका है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: RCB का छोड़ा था साथ, अब पंजाब किंग्स की टीम में शामिल हुआ ये दिग्गज

टेस्ट सीरीज से एम्मा लैम्ब के बाहर हो जाने के बाद माइया बाउचर और क्रिस्टी गॉर्डन को मुंबई टेस्ट के लिए बुलाया गया है। अब इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा।

बाउचर ने कोई टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए तीन वनडे और 22 टी20 मैच खेले हैं। दूसरी ओर गॉर्डन के नाम एकमात्र टेस्ट है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉन्टन में खेला था। गॉर्डन इंग्लैंड ‘ए’ टीम का हिस्सा थी, जिसने हाल ही में भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीती है।

इंग्लैंड का भारत दौरा कार्यक्रम

9 दिसंबर, दूसरा टी20 मैच, वानखेड़े, मुंबई

10 दिसंबर, तीसरा टी20 मैच, वानखेड़े, मुंबई

14-17 दिसंबर, एकमात्र टेस्ट, डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई

टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम

टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, किर्स्टी गॉर्डन, बेस हीथ, एमी जोन्स, हीथर नाइट (कप्तान), नेट साइवर-ब्रंट, डेनिएल व्याट।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 08, 2023 07:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें