नई दिल्ली: इमर्जिंग एशिया कप में भारतीय टीम की दमदार शुरुआत हुई है। भारत ए और यूएई ए के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस दौरान ऑलराउंडर हर्षित राणा की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। हर्षित ने 9 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने अपनी घातक गेंदों से यूएई के बल्लेबाज जोनाथन फिगी को डक, अंश टंडन को 5, मोहम्मद फजहरुद्दीन को 35 और संचित शर्मा को 2 रन पर पवेलियन भेजा। हर्षित के अलावा नितीश रेड्डी और मानव सुथार ने 2-2 और अभिषेक शर्मा ने एक विकेट चटकाया। टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी के चलते यूएई के 9 बल्लेबाज 50 ओवर में 175 रन ही बना सके।
हर्षित की कहर बरपाती गेंदबाजी
हर्षित ने इस दौरान कहर बरपाती गेंदबाजी की। उनकी शानदार यॉर्कर पर यूएई के बल्लेबाजों का क्रीज पर टिक पाना मुश्किल हो गया। हर्षित के शानदार स्पैल ने इमर्जिंग कप के पहले ही मैच में अपना जलवा दिखा दिया है। हाल ही वह दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके आए हैं।
https://twitter.com/bojackchan_4/status/1679716493188005888?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1679716493188005888%7Ctwgr%5Ecd7552ef0188bdd4f1b7fdd809ea303d3d080e87%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fcricketaddictor.com%2Fcricket-news%2Fwatch-harshit-rana-terrorises-opposition-batsmen-with-his-pace-in-emerging-teams-asia-cup-2023%2F
नॉर्थ जोन के लिए खेलते हुए उन्होंने नौवें नंबर पर धमाकेदार बल्लेबाजी कर शतक जमाया था। हर्षित ने 86 गेंदों में 12 चौके-9 छक्के ठोक 122 रन जड़े थे। इसके साथ ही उन्होंने दो विकेट भी चटकाए थे। हर्षित आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी हैं। पिछले साल उन्होंने आईपीएल डेब्यू किया था। अब तक खेले गए 8 आईपीएल मैचों में उन्होंने 6 विकेट चटकाए हैं। देखना दिलचस्प होगा कि ये प्रतिभावान खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में किस तरह प्रदर्शन करता है।