Duleep Trophy Final 2023: टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है। पहलो टेस्ट मुकाबले में इशान किशन और यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया है। इन दोनों का नाम चर्चा में है। इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी ने बल्ले से तबाही मचाई है, जिसने इन दोनों से पहले टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया, लेकिन बाद में खराब प्रदर्शन के चलते उसे बाहर कर दिया गया।
ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पृथ्वी शॉ हैं, आईपीएल 2023 में फ्लॉप रहने के बाद उन्होंने दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में वेस्ट जोन के लिए पहली पारी में 65 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 101 गेंद का सामना किया और 9 चौके लगाए। दलीप ट्रॉफी के फाइनल में वेस्ट जोन और साउथ जोन की टीमें आमने-सामने हैं।
Fifty for Prithvi Shaw in Duleep Trophy final.
Fantastic knock on the big stage, dominated the bowlers and completed 50* from 73 balls. pic.twitter.com/lacVVJyFlW
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 13, 2023
आईपीएल 2023 में फ्लॉप रहे थे शॉ
आईपीएल 2023 में पृथ्वी शॉ बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने कुल 8 मैच मैचों में कुल 106 रन बनाए थे, उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक निकाला था। उनका सर्वाधिक स्कोर 54 रन रहा।
2 साल से टीम इंडिया से बाहर हैं शॉ
पृथ्वी शॉ पिछले 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। अब वह टीम इंडिया में वापसी की तलाश में हैं और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने अर्धशतक ठोककर वापसी की उम्मीद जगा दी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शॉ की टीम इंडिया में कब तक वापसी होती है?
दिलीप ट्रॉफी फाइनल का लाइव स्कोर
अगर दिलीप ट्रॉफी के फाइनल की बात करें तो यह मैच वेस्ट जोन और साउथ जोन के बीच खेला जा रहा है। पहले बैटिंग करते हुए साउथ जोन की टीम पहली पारी में 213 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में वेस्ट जोन ने शानदार शुरुआत की है। ओपनिंग करने उतरे पृथ्वी शॉ ने अर्धशतक ठोका जबकि हार्दिक देशाई ने 21 रन बनाए। फिलहाल क्रीज पर सरफराज खान और चेतेश्वर पुजारा टिके हुए हैं। टीम ने 4 विकेट खोकर 114 रन बना लिए हैं।