---विज्ञापन---

DC vs CSK: जडेजा-वॉर्नर के बीच ‘टॉम एंड जेरी’ का खेल, रहाणे ने भी लिए मजे, देखें वीडियो

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान से दिलचस्प नजारे सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही नजारा शनिवार को दिल्ली में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में सामने आया। जहां मैदान पर अपने अलहदा अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले दो खिलाड़ियों के बीच हंसी-ठिठोली देख क्रिकेटप्रेमी अपनी हंसी […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 13, 2023 13:35
Share :
IPL 2023 DC vs CSK Ravindra Jadeja David Warner Ajinkya Rahane
IPL 2023 DC vs CSK Ravindra Jadeja David Warner Ajinkya Rahane

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान से दिलचस्प नजारे सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही नजारा शनिवार को दिल्ली में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में सामने आया। जहां मैदान पर अपने अलहदा अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले दो खिलाड़ियों के बीच हंसी-ठिठोली देख क्रिकेटप्रेमी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। ये नजारा पांचवें ओवर में देखने को मिला।

रहाणे ने वॉर्नर के मजे लेते हुए डराया 

हुआ यूं कि दीपक चाहर ने इस ओवर की तीसरी गेंद डाली तो स्ट्राइक पर खड़े डेविड वॉर्नर ने इसे एक्स्ट्रा कवर की ओर घुमा दिया। वॉर्नर तेजी से भागे, लेकिन यहां थोड़ा कंफ्यूजन हुआ। वहीं फील्डिंग पर खड़े रवींद्र जडेजा ने तुरंत गेंद को उठाया और नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो कर दिया। हालांकि वे चूके और वॉर्नर ने डाइव लगाकर रन पूरा कर लिया। इधर, बॉल स्टंप से चूककर मिडविकेट के फील्डर की ओर चली गई। मिडविकेट पर खड़े अजिंक्य रहाणे ने भी फुर्ती दिखाते हुए बॉल उठाई और मजे लेते हुए वॉर्नर को डराने लगे। वॉर्नर को आधे रास्ते देख रहाणे ने तेजी से बॉल थ्रो की, लेकिन वॉर्नर क्रीज पर वापस आ गए। इधर बॉल एक बार फिर स्टंप से चूकी और वापस जडेजा के पास आ गई।

---विज्ञापन---

वॉर्नर ने चलाई तलवार 

अब जडेजा-वॉर्नर के बीच टॉम एंड जेरी जैसा सीन शुरू हो गया। जडेजा ने वॉर्नर को डराने के लिए बॉल को फेंकने का इशारा किया तो डेविड आधी क्रीज पर रुक गए। अब जडेजा ने वॉर्नर को एक बार फिर डराया, लेकिन इस बार वॉर्नर ने जडेजा की नकल करते हुए बल्ले से तलवार घुमाने वाला अंदाज दिखा दिया। वॉर्नर से अपना सिग्नेचर स्टाइल देख जडेजा की हंसी छूट गई। आखिरकार उन्होंने बॉल को अपने हाथ में ही रखा। वहीं वॉर्नर भी क्रीज पर वापस आ गए। इस तरह वॉर्नर दो फील्डर्स के बीच गेंद हाथ में आने के बावजूद रनआउट से बच गए। क्रिकेट के गलियारों में ये नजारा चर्चा का विषय बन गया है।

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: May 20, 2023 06:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें