Cheteshwar Pujara 20 Thousand Runs: भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया से भले दूर हैं लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका जलवा जारी है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है। मौजूदा रणजी ट्रॉफी में पुजारा शानदार फॉर्म में हैं। विदर्भ के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में 43 रन बनाए थे। जबकि दूसरी पारी में वह 66 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 66 रनों की इस पारी के दौरान अपने 20 हजार फर्स्ट क्लास रन पूरे कर लिए। वह इसी के साथ ऐसा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने।
सचिन के क्लब में शामिल
चेतेश्वर पुजारा को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका सीरीज में उन्हें जगह नहीं मिली है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भी वह टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन इसी दौरान रणजी ट्रॉफी में पुजारा ने झारखंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया और फिर विदर्भ के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक लगाया और बड़ा कीर्तिमान हासिल किया। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने ऐसा किया था।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट सबसे ज्यादा रन (भारतीय)
सुनील गावस्कर- 25834 रन
सचिन तेंदुलकर- 25396 रन
राहुल द्रविड़- 23794 रन
चेतेश्वर पुजारा- 20013 रन
चेतेश्वर पुजारा का करियर रिकॉर्ड
चेतेश्वर पुजारा की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे किए हैं। आपको बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट और सभी तरह के घरेलू रेड बॉल क्रिकेट के आंकड़े शामिल होते हैं। पुजारा ने टेस्ट करियर में 103 मैच खेलते हुे 176 पारियों में 7195 रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 19 शतक और 35 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका बेस्ट स्कोर रहा है 206 रन नाबाद। मौजूदा रणजी ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ नाबाद 243 रन बनाते हुए उन्होंने सुर्खियां बटोरी थीं। अब देखना होगा कि रणजी का मौजूदा प्रदर्शन उनको क्या टीम इंडिया में वापसी करवा सकता है।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले टीम को झटका, अचानक बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ीयह भी पढ़ें- क्रिकेट में आएगा नया नियम, अब एक छक्के के लिए 6 नहीं मिलेंगे 12 रन!