BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (बीबीएल) के 12वें संस्करण का शुभारंभ हो गया है। आज तीसरा मुकाबला Melbourne Renegades vs Melbourne Renegades के बीच कैज़लिस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए Melbourne Renegades ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए हैं। यह मुकाबला जीतने के लिए Brisbane Heat को 167 रन बनाए हैं।
इस मैच में एक निक Maddinson ने कप्तानी पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली है। आंद्रे रसेल ने 35 रनों का योगदान दिया। जब Maddinson बल्लेबाजी कर रहे थे तभी मैदान पर एक अद्भुत नराजा दिखा है, जिसने मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों के साथ दर्शकों को भी हैरान कर दिया।
और पढ़िए – IND vs BAN: Siraj ने फेंकी कमाल की गेंद…उड़ा डालीं Litton Das की गिल्लियां, देखें
What on earth???
---विज्ञापन---Looks like the wind's knocked the bail off! Maddinson stays safe 😅@KFCAustralia #BucketMoment #BBL12 pic.twitter.com/sboxGvIewA
— KFC Big Bash League (@BBL) December 15, 2022
बेल्स गिरी लेकिन बल्लाज नॉट आउट रहा
दरअसल, गेंदबाज Steketee की एक गेंद पर बल्लेबाज निक Maddinson ने घूमकर बल्ला घुमाया। लेकिन टाइमिंग सही नहीं हुई और गेंद बल्ले से लगकर गली की दिशा में गई। लेकिन जब बल्लेबाज ने घुमकर देखा तो गिल्ली गिर गई है, उसे लगा वह हिट विकेट हुआ है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। जब बल्लेबाज वापस पवेलियन लौटने लगा तो उसके साथ एरोन फिंच ने उसे रोका और थर्ड अंपायर द्वारा चेक किए जाने पर बैटर को नॉट आउट दिया गया है।
आखिर क्या था माजरा?
दरअसल, आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर बेल्स जब नीचे गिर तब न तो बल्लेबाज का पैर स्टंप से टकाया और न ही गेंद विकेट पर लगी। हुआ ये था कि बेल्स अपने आप ही जमीन पर गिरी। अंपायरों ने जब रिप्ले चेक किया तो हैरान रह गए। इस तरह थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को नाट आउट दिया। ‘
Third umpire, probably: “Yep, clear gap between the bails and literally anything else.”#BBL12 #GETONRED pic.twitter.com/PicaYF3hlX
— Melbourne Renegades (@RenegadesBBL) December 15, 2022
Brisbane Heat Squad
मैक्स ब्रायंट, जोश ब्राउन, कॉलिन मुनरो, सैम बिलिंग्स, जिमी पीरसन (c & wk), रॉस व्हाइटली, जेम्स बाजले, मार्क स्टेकेटी, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्वेपसन, मैथ्यू कुह्नमैन
Melbourne Renegades Squad
आरोन फिंच, निक मैडिन्सन (c), सैम हार्पर (wk), जेक फ्रेजर मैकगर्क, जोनाथन वेल्स, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, विल सदरलैंड, टॉम रोजर्स, केन रिचर्डसन, मुजीब उर रहमान
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By