AUS vs SA 1st test: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाना है। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कमान पैट कमिंस संभाल रहे हैं, जबकि डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा बतौर ओपनर खेल रहे हैं।
इस टेस्ट मैच के लिए कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की टीम वापसी हुई है। इंजरी की वजह से वो वेस्टइंडीज के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ने डे-नाईट टेस्ट मैच में कंगारू टीम की कप्तानी की थी और टीम को 419 रनों से जीत दिलाई थी।
औरपढ़िए - Big Bash: हवा में तैरकर पकड़ा अदभुत कैच, Video का रिप्ले देखे बिना नहीं रह पाएंगे आप