AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा हैं। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं और इंग्लैंड के सामने 281 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क ने पहले ओवर में ही दो सफलताएं हासिल की और इंग्लैंड की कमर तोड़ दी।
हवा में ही कांटा बदलते हुए सीधे स्टंप में घुसी मिचेल स्टॉर्क की बॉल
281 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले ओवर में ही प्रेशर बना दिया और 2 विकेट झटक लिए। ये दोनों विकेट दिग्गज खिलाड़ी मिचेल स्टॉर्क की गेंद पर आए। इसमें से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और खतरनाक विकेट डेविड मलान का रहा जिन्हें समझ ही नहीं आया और गेंद स्टंप में धुस गई। दरअसल पहले ओवर की पांचवी गेंद डालने आए स्टॉर्क ने इनस्विंगर डाली जिसे मलान पढ़ नहीं पाए और इससे पहले वे कुछ कर पाते बॉल स्टंप में घुस गई। इस गेंद को देखकर हर कोई हैरान हैं और ट्विटर पर कई लोग इसे बॉल ऑफ द सेंचुरी भी कह रहे हैं।
That is a SEED from Starc!#AUSvENG | #PlayOfTheDay | #Dettol pic.twitter.com/XISUPw34Pm
---विज्ञापन---— cricket.com.au (@cricketcomau) November 19, 2022
दोनों टीमों ने किए बदलाव
इस मैच में दोनों ही टीमों में बडे़ बदलाव किए गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान पेट कमिंस को आराम दिया हैं वहीं उनकी जगह जोश हेजलवुड कप्तानी कर रहे हैं। वहीं इंग्लैंड ने भी अपन सारे अनुभवी और दमदार फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी जैसे सैम कुरेन, आदिल राशिद और क्रिस वोक्स को बुला लिया हैं।
अभी पढ़ें – IND vs NZ: क्या ऋषभ पंत से कराई जा सकती ओपनिंग? रविचंद्रन अश्विन ने दिया बड़ा बयान
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, फिलिप साल्ट, डेविड मालन, जेम्स विंस, सैम बिलिंग्स (Wk), मोइन अली (c),क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, लियाम डॉसन, डेविड विली, आदिल राशिद
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुस्चगने, एलेक्स केरी (WK), मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड (C)
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें