Carlos Alcaraz: नई एटीपी रैंकिंग में कार्लोस अल्कारेज ने कमाल किया है। वह नोवाक जोकोविच को पीछे छोड़ते हुए नंबर पर काबिज हुए हैं। इसके साथ ही वह अब दुनिया के नंबर एक मेंस टेनिस प्लेयर बन गए हैं। ये रैंकिंग 28 मई से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन से पहले आई है। इसी वजह से कार्लोस अल्कारेज को फ्रेंच ओपन में टॉप सीड मिली है।
नई एटीपी रैंकिंग में इटैलियन ओपन का खिताब जीतने वाले डेनियल मेदवेदेव दूसरे स्थान पर हैं। रोम में गत चैंपियन के रूप में उतरे नोवाक जोकोविच को चौथे दौर में हार का सामना करना पड़ा था, लिहाजा वह रैंकिंग में एक स्थान के नकुसान के साथ चौथे नंबर पर खिसक गए हैं।
#Tenis
El Top 10 del #RankingMundlal, del #ATP y vemos a Carlos Alcaraz Tenista #Español como nuevo líder . pic.twitter.com/Y1MpkFxzvz— Lean 93215 (@93215Lean) May 23, 2023
---विज्ञापन---
सिर्फ 20 साल के हैं अल्कारेज
कार्लोस अल्कारेज की उम्र सिर्फ 20 साल है। इतनी कम उम्र में ही वह दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अभी तक साल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2023 के 30 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जबकि तीन मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
जीता है एक ग्रैंडस्लैम
कार्लोस अल्कारेज की बात करें तो उन्हेंने अभी तक एक ग्रैंडस्लैम खिताब जीता है। वह साल 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन की तीसरे राउंड, फ्रेंच को ओपन के क्वार्टर फाइनल, बिवंलडन ओपन के चौथे राउंड से बाहर हो गए थे, हालांकि उन्होंने यूएस ओपन में शानदार वापसी करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी।