---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup के लिए टीम इंडिया में नहीं मिला इन खिलाड़ियों को मौका, दिग्गज स्पिनर भी बाहर

Asia Cup 2023: 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टीम में कई खिलाड़ियों ने लंबे समय बाद वापसी की है, जबकि कुछ युवा चेहरों को भी टीम में शामिल किया गया है। लेकिन कई नाम ऐसे भी हैं जिनके नाम की चर्चा तेज थी, […]

Author Edited By : Arpit Pandey Updated: Aug 21, 2023 15:27
India
India Squad Asia Cup

Asia Cup 2023: 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टीम में कई खिलाड़ियों ने लंबे समय बाद वापसी की है, जबकि कुछ युवा चेहरों को भी टीम में शामिल किया गया है। लेकिन कई नाम ऐसे भी हैं जिनके नाम की चर्चा तेज थी, लेकिन उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया है। इन खिलाड़ियों का टीम से पत्ता काट दिया गया है, जिसमें कई चौंकाने वाले नाम भी शामिल है।

युजवेंद्र चहल

एशिया कप के लिए टीम इंडिया युवजेंद्र चहल को शामिल नहीं किया गया है जो सबसे ज्यादा चौकाने वाला है। चहल को टीम में प्रमुख दावेदार माना जा रहा था। चहल की दावेदारी मजबूत थी। लेकिन टीम में उनका शामिल न होना हैरान करने वाला रहा।

---विज्ञापन---

भुवनेश्वर कुमार

स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार को भी टीम से ड्रॉप किया गया है। जबकि भुवनेश्वर कुमार को एशिया कप का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उन्हें टीम से बाहर किया गया है। ऐसे में विश्वकप में भी उनकी दावेदारी अब कमजोर हो चुकी है।

शिखर धवन

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन को भी एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं किया गया है। धवन का नाम भी टीम में दावेदारों को तौर पर उभरा था। माना जा रहा था कि उन्हें ओपनिंग के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। लेकिन इस बार उन्हें मौका नहीं दिया गया है।

---विज्ञापन---

संजू सैमसन

संजू सैमसन को भी एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। उन्हें टीम इंडिया में शामिल तो नहीं किया गया है, लेकिन संजू सैमसन बैकअप के रूप में टीम के साथ ट्रेवल करेंगे। यानि अगर कोई खिलाड़ी टीम से बाहर होता है तो उसकी जगह संजू को ही मिलेगी। लेकिन टीम में केएल राहुल और ईशान किशन शामिल हैं, ऐसे में बतौर विकेटकीपर उनकी जगह फिट नहीं बैठती।

रिंकू सिंह

आईपीएल के बाद से ही रिंकू सिंह का नाम जमकर चर्चा में चल रहा है। फैंस ने उन्हें एशिया कप के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की डिमांड भी की थी। रिंकू सिंह आयरलैंड दौरे पर कई टीम इंडिया का हिस्सा भी हैं। लेकिन उन्हें एशिया कप की टीम में जगह नहीं मिला है।

ये भी देखें: World Cup की ड्रीम टीम में Shikhar Dhawan ने दी इन 5 खिलाड़ियों को जगह, देखिए लिस्ट

First published on: Aug 21, 2023 03:27 PM
संबंधित खबरें