---विज्ञापन---

Asia Cup 2023: विनर पर होगी पैसों की बारिश, रनरअप भी होगी मालामाल, जानिए कितनी हो सकती है प्राइज मनी

Asia Cup 2023 Prize Money India vs Sri Lanka: भारत-श्रीलंका के बीच रविवार को कोलंबो में एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने तैयारी पूरी कर ली है। हालांकि इससे पहले भी दोनों टीमें सुपर-4 में आमने-सामने रही थीं। इस कांटे के मुकाबले में भारतीय टीम […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 16, 2023 19:53
Share :
Asia Cup 2023 Prize Money India vs Sri Lanka Final
Asia Cup 2023 Prize Money India vs Sri Lanka Final

Asia Cup 2023 Prize Money India vs Sri Lanka: भारत-श्रीलंका के बीच रविवार को कोलंबो में एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने तैयारी पूरी कर ली है। हालांकि इससे पहले भी दोनों टीमें सुपर-4 में आमने-सामने रही थीं। इस कांटे के मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 41 रनों से शिकस्त दी थी, लेकिन ये मुकाबला उससे ज्यादा रोमांचक होगा इसमें दोराय नहीं है। फाइनल जीतने वाली टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ ही करोड़ों रुपये मिलेंगे। आइए जानते हैं कि इस बार एशिया कप की प्राइज मनी कितनी हो सकती है।

इस बार विनर को दिए जा सकते हैं 2 करोड़ रुपये

पिछले साल श्रीलंका ने टी-20 फॉर्मेट में एशिया कप का टाइटल जीता था। उसे ट्रॉफी के साथ 1.59 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिले थे। वहीं रनरअप के तौर पर पाकिस्तान को 79 लाख रुपये दिए गए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार विनर को प्राइज मनी के तौर पर लगभग 2 करोड़ रुपये दिए जा सकते हैं। हालांकि बीसीसीआई ने इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि इस बार विनर और रनरअप को पहले से ज्यादा पैसा मिलेगा। इस बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप की ट्रॉफी के बारे में जानकारी दी है। एसीसी के अनुसार, एशिया कप की ट्रॉफी कोलंबो पहुंच चुकी है।

सबसे ज्यादा बार फाइनल जीत चुकी है टीम इंडिया 

टीम इंडिया एशिया कप फाइनल में फेवरेट है। वह सबसे ज्यादा बार फाइनल जीत चुकी है। भारतीय टीम ने 10वीं बार जगह फाइनल में बनाई है। जबकि श्रीलंका-भारत के बीच आठवीं बार फाइनल खेला जाएगा। भारतीय टीम 7 बार ये खिताब जीत चुकी है जबकि श्रीलंका ने 6 बार ये खिताब अपने नाम किया है। जहां श्रीलंका के हौसले पाकिस्तान को हराकर बुलंद हैं, तो वहीं भारतीय टीम को बांग्लादेश से शिकस्त मिल चुकी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम बांग्लादेश की हार से उबरकर फाइनल में कैसा प्रदर्शन करती है।

First published on: Sep 16, 2023 07:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें