नई दिल्ली: पाकिस्तान ने क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट्स को मजाक बनाकर रख दिया है। पांच साल के बच्चे की तरह उसकी एक डिमांड पूरी होती है तो वह दूसरी लेकर तैयार हो जाता है। एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर भी उसने यही रुख अपना रखा है। वह रोज नई डिमांड कर रहा है। कभी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर अपने मैचों के वेन्यू बदलने की मांग करता है तो कभी एशिया कप को लेकर…
पाकिस्तान एशिया कप के ज्यादा मैच चाहता है
अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) 2023 एशिया कप के शेड्यूल में बदलाव करना चाहता है। अधिकारियों ने एसीसी के सामने कहा है कि श्रीलंका में निर्धारित नौ मैचों में से चार मैचों के दौरान बारिश की आशंका है। दरअसल, पीसीबी के हाइब्रिड मॉडल को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) पहले ही स्वीकार कर चुका है। इसके तहत एशिया कप के पहले 4 मुकाबले पाकिस्तान और बाकी 9 श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी।
पीसीबी ने कहा है कि बारिश की इस स्थिति से बचने के लिए पाकिस्तान में चार की बजाय ज्यादा मैच होने चाहिए। भारत के अलावा अन्य टीमें पहले से ही यहां मौजूद रहेंगी, इसलिए लॉजिस्टिक्स को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी। पीसीबी की दिलचस्पी दो शहरों में भी मैच कराने की है।
मुल्तान के वेन्यू को लेकर चर्चा शुरू
पहले लाहौर में मैचों की मेजबानी की बात की जा रही थी। हालांकि अब मुल्तान के वेन्यू को लेकर भी चर्चा की जा रही है। प्रभारी अधिकारियों ने मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच मैच के साथ कार्यक्रम शुरू करने की इच्छा जताई है। उनका मानना है कि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की तुलना में आकार में छोटा मुल्तान स्टेडियम का चयन उद्घाटन मैच के लिए खचाखच भरा माहौल तैयार करेगा।
जका अशरफ ने शुरू की चर्चा
अगर पाकिस्तान में मैचों की संख्या बढ़ाने पर सहमति बनती है तो बांग्लादेश या अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच पाकिस्तान में भी होगा। पीसीबी प्रबंधन समिति के प्रमुख जका अशरफ ने इस मामले को लेकर दक्षिण अफ्रीका के डरबन में एशियाई क्रिकेट अधिकारियों के साथ शुरुआती चर्चा शुरू कर दी है। आगे की चर्चा दुबई में एसीसी की बैठक में होगी।
अशरफ और बोर्ड के अन्य अधिकारी कल डरबन से दुबई के लिए रवाना हुए। एशिया कप के कार्यक्रम की घोषणा शुक्रवार को की जानी थी, लेकिन हालिया घटनाक्रम के कारण इसमें देरी हो गई है और बैठक के बाद इसकी घोषणा की जाएगी। पाकिस्तानी अधिकारियों को उम्मीद है कि उन्हें और अधिक मैचों की मेजबानी का मौका मिलेगा।
पूरा शेड्यूल नहीं किया गया जारी
बता दें कि मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक, एशिया कप 31 अगस्त से शुरू होने वाला है, जिसमें पाकिस्तान-नेपाल, अफगानिस्तान-बांग्लादेश, बांग्लादेश-श्रीलंका और श्रीलंका-अफगानिस्तान के मैच पाकिस्तान में निर्धारित किए गए हैं। हालांकि, संभावित बारिश के कारण होने वाले बदलावों को लेकर चर्चा चल रही है। हालांकि अभी पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
हाइब्रिड मॉडल के पक्ष में नहीं जका अशरफ
श्रीलंका ने बारिश की आशंका को देखते हुए सभी मैच कोलंबो की बजाय दांबुला में कराने का फैसला किया है। हालांकि, वहां से भी मौसम को लेकर रिपोर्ट ठीक नहीं है। पाकिस्तान और भारत की टीमें एक हफ्ते के अंदर दांबुला में दो बार आमने-सामने होंगी। अगर दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी फाइनल में पहुंचते हैं तो तीसरा मैच भी खेला जाएगा। गौरतलब है कि पीसीबी प्रबंधन समिति के प्रमुख अशरफ ने पहले कहा था कि वे हाइब्रिड मॉडल के पक्ष में नहीं हैं।