---विज्ञापन---

PAK vs SL: ‘करो या मरो’ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, ये दो गेंदबाज हो सकते हैं बाहर

Pakistan vs Sri Lanka Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के दिन कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। पहले तो भारत से 228 रन की करारी हार टीम को मिली, अब जब श्रीलंका के साथ 14 सितंबर को करो या मरो का मुकाबला है तो खबर आ रही है कि दो बड़े गेंदबाज […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 13, 2023 13:02
Share :
PAK vs SL Asia Cup 2023

Pakistan vs Sri Lanka Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के दिन कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। पहले तो भारत से 228 रन की करारी हार टीम को मिली, अब जब श्रीलंका के साथ 14 सितंबर को करो या मरो का मुकाबला है तो खबर आ रही है कि दो बड़े गेंदबाज टीम से बाहर हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो टीम के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा।

दरअसल हुआ ये कि भारत के मुकाबले में हारिस रऊफ और नसीम शाह को चोट लग गई थी, जिसकी वजह से ये दोनों ही खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतर सके थे। अब कहा जा रहा है कि श्रीलंका के साथ होने वाले मुकाबले में भी ये खेल पाएं या नहीं, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

पाकिस्तान की ताकत हैं हारिस रऊफ और नसीम शाह

हारिस रऊफ और नसीम शाह की बात करें तो पाकिस्तान के लिए कमाल की तेज गेंदबाजी करते हैं, और ये सभी जानते हैं कि पाकिस्तान की मजबूती इनकी तेज गेंदबाजी ही है। अगर टीम के साथ ये प्रमुख खिलाड़ी नहीं खेलते हैं तो फिर टीम की गेंदबाजी कमजोर हो ही जाएगी। साथ में कल होने वाला मुकाबला पाकिस्तान को जीतना ही होगा।

अगर टीम नहीं जीत सकी तो श्रीलंका फाइनल का टिकट कटा लेगी। इसलिए कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के लिए आने वाले मुकाबले में मुश्किल हो सकती है। हालांकि अभी इनके ना खेलने पर पीसीबी या टीम की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

पाकिस्तान को करना होगा बी प्लान पर काम

हारिस रऊफ और नसीम शाह ने पहले मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों को परेशान किया था। साथ में दूसरे मुकाबले में भी टीम के लिए पहले 10 ओवर में कमाल की गेंदबाजी की थी। पिच पर जब भी नमी होती है तो हारिस रऊफ और नसीम शाह खतरनाक गेंदबाजी करते हैं। इसलिए कहीं ना कहीं अगर ये टीम में नहीं होंगे तो पाकिस्तान के लिए अपने बी प्लान पर काम करने की जरूरत रहेगी। लेकिन एक दिन ही इस बड़े मुकाबले को बचा है। वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका की बात करें तो टीम भले ही कल भारत के साथ मुकाबले में हार गई पर टीम ने जिस तरह से लड़ाई लड़ी, उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि पाकिस्तान के लिए आसान को कतई नहीं होने वाला है।

First published on: Sep 13, 2023 01:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें