Asia Cup 2023 Winner Prediction: श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त 2023 से होने वाली है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग ले रही है, लेकिन किसी एक के ही सिर पर एशिया के किंग का ताज सजेगा। ऐसे में कई पूर्व क्रिकेटर्स ने विजेता को लेकर भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है। जिसमें पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सईद अजमल ने भी अपना पक्ष रखा है।
एशिया कप के इतिहास में सबसे सफल टीमें भारत और पाकिस्तान हैं। ऐसे में सईद अजमल के मुताबिक इन दोनों में से ही कोई विजेता होगा। हालांकि पूर्व लेग स्पिनर ने शानदार गेंदबाजी आक्रमण के चलते पाकिस्तान को प्रबल दावेदार माना है। उन्होंने दोनों ही टीमों को खास सलाह भी दी है।
श्रीलंका में टॉस होगा अहम
सईद अजमल ने द इंडिया एक्सप्रेस से कहा कि ‘कैंडी में विकेट अच्छे हैं। यह तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को सहायता प्रदान करता है। दोपहर में गेंदबाजी करना आसान होता है, क्योंकि शाम तक गेंद स्किड करना शुरू कर देती है और बल्ले पर अच्छी तरह से आती है। टॉस अहम होगा। अगर पाकिस्तान टॉस जीतता है तो शायद पहले गेंदबाजी करेगा।’
पाकिस्तान जीत का प्रबल दावेदार
सईद अजमल के मुताबिक पाकिस्तान ने हाल ही में अफगानिस्तान को हराया है ऐसे में वे जीत के प्रबल दावेदार भी हैं। अजमल ने कहा कि ‘पाकिस्तान एशिया कप जीतने का प्रबल दावेदार है क्योंकि उसने हाल ही में श्रीलंका में कुछ मैच खेले हैं। वे पहले ही वहां की परिस्थितियों से अनुकूलित हो चुके हैं। जहां तक तेज गेंदबाजी का सवाल है तो हमारे पास बढ़त है। शाहीन और नसीम नई गेंद से विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं जबकि हारिस रऊफ डेथ बॉलिंग में अच्छे हैं।’