Asia Cup 2023 India vs Pakistan Colombo Live Weather update: भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में सुपर 4 स्टेज का मैच खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत रविवार को हुई थी और 24 ओवर का खेल भी हो गया था। लेकिन अचानक बारिश आ गई और मजा किरकिरा हो गया। जिसके चलते अब इसका नतीजा सोमवार को रिजर्व डे पर आने की उम्मीद है। मैच 3 बजे शुरू होगा जिसमें सभी की निगाहें बारिश पर टिकी होगी जो कि रिजर्व डे पर भी दोनों टीमों का खेल बिगाड़ सकती है।
Colombo Live Weather update: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल?
कोलंबो में फिलहाल बारिश हो रही है और वेदर रिपोर्ट की माने तो ये सोमवार को भी भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में खलल डालने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मैच के दौरान बारिश की 50 फीसदी संभावना है और शाम को ये और भी ज्यादा बढ़ सकती है। ऐसे में रिजर्व डे पर भी इसका नतीजा आना मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि रात को 10 बजे के बाद ये संभावना 50 फीसदी के नीचे आ जाएगी लेकिन तब तक मैच का समय समाप्त हो जाएगा।
अब तक का मैच का हाल
बारिश शुरू होने से पहले, रोहित और गिल ने अपनी 121 रन की शुरुआती साझेदारी में पाकिस्तान के गेंदबाजों को चकमा देने के लिए स्ट्रोक प्ले का शानदार प्रदर्शन किया। शर्मा ने शुरुआती ओवर की आखिरी गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी को स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का लगाकर पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया। हालाँकि पिच पर बहुत कम मूवमेंट थी, लेकिन शर्मा और गिल अपने फुटवर्क में सकारात्मक थे।
दोनों की साझेदारी शानदार चल रही थी कि अचानक शादाब खान की एक शानदार गेंद पर रोहित चकमा खा गए और आउट हो गए।अगले ही ओवर में, शुबमन गिल भी शाहीन अफरीदी के गेंद का शिकार बन गए।जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, विराट कोहली और केएल राहुल, जो अपने लचीलेपन के लिए जाने जाते हैं, भारतीय पारी को स्थिरता की ओर ले जाते दिखे। लेकिन 26वें ओवर में अचानक बारिश आ गई और मैच रुक गया। भारत का स्कोर फिलहाल 24.1 ओवर में 147 रनों पर दो विकेट है। टीम की तरफ से कोहली और राहुल क्रीज पर मौजूद हैं।