Ashes series 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का चौथा मुकाबला 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया भले ही इस सीजी में 2-1 से आगे है, लेकिन पिछले तीनों टेस्ट में फ्लॉप रहने वाले डेविड वॉर्नर का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है। माना जा रहा है कि चौथे टेस्ट में उन्हें जगह मिलना मुश्किल है। अब इस मसले पर ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं।
चौथे टेस्ट में प्लेइंग 11 के सवाल पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने डेविड वॉर्नर के चयन की गारंटी देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि हेडिंग्ले में हार के बाद टीम मैनेजमेंट अपने सभी विकल्प खुले रखेगा। कमिंस ने साफ कहा कि पहले वह विकेट पर नजर डालेंगे, बातचीत करेंगे और सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन तैयार करेंगे।
पैट कमिंस ने दिया ये जवाब
दरअसल, जब एक प्रेसकॉन्फ्रेंस में पैट कमिंस से पूछा गया कि क्या कैमरून ग्रीन और इन-फॉर्म मिशेल मार्श को टीम में शामिल करने के लिए वॉर्नर को हटाया जा सकता है? इस पर कमिंस ने वॉर्नर को जगह मिलने की गारंटी देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारे पास अब 9 या 10 दिन हैं, इसलिए हमें कोई जल्दी नहीं है।
वॉर्नर के चयन पर पहले भी खड़े हुए थे सवाल
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर धीरे-धीरे अपने टेस्ट करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। मौजूदा एशेज सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा है। इस सीरीज से पहले भी वॉर्नर का सिलेक्शन पर सवाल खड़े हुए थे। क्योंकि टूर्नामेंट से पहले उन्हें फॉर्म के लिए संघर्ष करना पड़ा था। अब माना जा रहा है कि पिछला टेस्ट उनके करियर का आखिरी मुकाबला था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया की टीम वॉर्नर को एक मौका और देगी या फिर उन्हें ड्रॉप कर देगी।
एशेज सीरीज में डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन
डेविड वॉर्नर टेस्ट में लंबे समय से बढ़िया नहीं कर पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज सीरीज में भी वॉर्नर का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है, उनके नाम पर केवल एक पचास से अधिक का स्कोर है। उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में अब तक 9, 36, 66, 25, 4 और 1 का स्कोर दर्ज किया है।