Steve Smith: एशेज सीरीज 2023 के तहत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने कमाल की पारी खेलते हुए टेस्ट करियर का 32वां शतक ठोक डाला है। टेस्ट में 32 शतक पूरा करते ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने के मामले में स्टीव वॉ की बराबरी कर ली है।
Steve Smith goes level with Steve Waugh – only Ricky Ponting has more Test hundreds for Australia 💪#ENGvAUS | #Ashes pic.twitter.com/02VQUcErOm
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 29, 2023
स्मिथ ने स्टीव वॉ को पछाड़ा
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने सबसे ज्यादा 41 शतक लगाए हैं। दूसरे नंबर पर अब स्टीव स्मिथ आ गए हैं, जिन्होंने 32 शतक पूरे कर लिए हैं। स्मिथ ने यहां तक पहुंचने के लिए 99 टेस्ट खेले हैं। वहीं तीसरे नंबर पर मौजूद स्टीव वॉ ने 168 टेस्ट में 32 शतक बनाए हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मैथ्यू हेडन हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 टेस्ट में 30 शतक बनाए थे।
A fine innings comes to an end for Steve Smith 🤝 https://t.co/gywkuUUD3T pic.twitter.com/Bxn4vbbRg5
— England Cricket (@englandcricket) June 29, 2023
स्टीव स्मिथ ने लगाए 15 चौके
लॉर्ड्स टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने कुल 184 गेंद का सामना किया। इस दौरान 15 चौके लगाए और अंत में जोश टंग का शिकार बने। स्मिथ की पारी के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया ने 400 रनों का आंकड़ा पार किया है।
लॉर्ड्स टेस्ट का हाल
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 100.4 ओवर खेले और 10 विकेट खोकर 416 रन बनाए हैं। डेविड वॉर्नर ने 66, मार्नस लाबुशेन ने 47, स्टीव स्मिथ ने 110, ट्रेविस हेड ने 77 रनों की योगदान दिया। वहीं इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिन्सन ने, जोश टंग ने 3 और जो रूट ने 2 विकेट निकाले।