---विज्ञापन---

Ashes 2023: चौथे टेस्ट के लिए टिम पेन ने चुनी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11, WTC Final के स्टार गेंदबाज को किया बाहर

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाने वाला है। सीरीज में 2-1 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलिया की टीम इसे जीतकर श्रृंखला अपने नाम करनी चाहेगी। ऐसे में टीम की प्लेइंग 11 काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। इसे लेकर […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 17, 2023 15:00
Share :
Ashes 2023 Tim Paine Scott Boland

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाने वाला है। सीरीज में 2-1 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलिया की टीम इसे जीतकर श्रृंखला अपने नाम करनी चाहेगी। ऐसे में टीम की प्लेइंग 11 काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। इसे लेकर पूर्व कप्तान टिम पेन ने अपने विचार साझा किए हैं।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले चौथे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल एक बदलाव की घोषणा की है। पूर्व कीपर-बल्लेबाज का मानना है कि जोश हेज़लवुड मैनचेस्टर में स्कॉट बोलैंड के लिए सीधा विकल्प हैं।

---विज्ञापन---

बोलैंड का एशेज में खराब प्रदर्शन

बोलैंड, जिन्होंने भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था, एशेज में निराशाजनक रहे हैं। तीसरे एशेज टेस्ट में विक्टोरियन को कोई विकेट नहीं मिला और वह रन गति को नियंत्रित करने में भी असफल रहे।

ऐसी दिखती है टिम पेन की प्लेइंग 11

एसईएन टैसी ब्रेकफास्ट पर बोलते हुए, पेन ने कहा कि “अगर आप किसी हेडलाइन या किसी बड़े बदलाव की तलाश में हैं तो लोग थोड़े निराश होंगे। उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर टीम में बने रहेंगे, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड पांच पर हैं। मैं मिशेल मार्श के साथ बना हुआ हूं।” छह, एलेक्स कैरी सात पर, मिच स्टार्क आठ पर, कप्तान पैटी कमिंस नौ पर, टॉड मर्फी 10 पर और 11वें नंबर पर मैं जोश हेज़लवुड के पास वापस जा रहा हूं। इसलिए बोलैंड के लिए हेज़लवुड में बदलाव है।”

---विज्ञापन---

हेजलवुड का मैनचेस्टर में शानदार रिकॉर्ड

लॉर्ड्स में श्रृंखला का अपना एकमात्र टेस्ट खेलने वाले हेज़लवुड ने पांच विकेट लिए। 2019 के मैनचेस्टर टेस्ट में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने छह विकेट लिए थे और ऑस्ट्रेलिया ने उस मौके पर 185 रन से जीत हासिल हुई थी।

 

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 17, 2023 03:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें