---विज्ञापन---

Ashes 2023, 4th Test: ‘वॉर्नर को ड्रॉप करने से काफी ड्रामा होगा’, इस दिग्गज ने बताई बड़ी वजह

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज सीरीज 2023 का चौथा टेस्ट 19 जुलाई से शुरू होना है। माना जा रहा है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे डेविड वॉर्नर की प्लेइंग 11 से छुट्टी हो सकती है, लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व हेड कोच जस्टिन लैंगर ने इस सीनियर खिलाड़ी पर भरोसा जताया […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 18, 2023 18:58
Share :
david warner
david warner

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज सीरीज 2023 का चौथा टेस्ट 19 जुलाई से शुरू होना है। माना जा रहा है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे डेविड वॉर्नर की प्लेइंग 11 से छुट्टी हो सकती है, लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व हेड कोच जस्टिन लैंगर ने इस सीनियर खिलाड़ी पर भरोसा जताया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम को सुझाव देते हुए कहा कि चौथे टेस्‍ट में आलोचनाओं से घिरे डेविड वॉर्नर को ही खिलाना चाहिए।

ग्रीन और मिचेल मार्श बढ़िया विकल्प नहीं

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व हेड कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि ‘ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को चौथे टेस्‍ट में आलोचनाओं से घिरे डेविड वॉर्नर को ही खिलाना चाहिए। उन्‍होंने समझाया कि वॉर्नर के विकल्‍प के रूप में मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन क्‍यों उपयुक्‍त नहीं हैं।’

वॉर्नर की जगह मिचेल मार्श को मिल सकता है मौका

दरअसल, तीसरे टेस्ट में चोटिल कैमरून ग्रीन की जगह मिचेल मार्श को जगह मिली थी। उन्होंने मौका का फायदा उठाया और शतक ठोक दिया। फिर 2 विकेट भी लिए। इसके बाद से मांग चल रही है कि मार्श और ग्रीन दोनों को प्‍लेइंग 11 का हिस्‍सा बनाया, इन दोनों को जगह देने के लिए डेविड वॉर्नर को बाहर किए जाने की मांग तेज है।

वॉर्नर को बाहर करना अच्छा नहीं होगा

लैंगर ने द टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा कि ‘खराब फॉर्म से जूझ रहे डेविड वॉर्नर जैसे मैच विजयी खिलाड़ी को बाहर करना सही नहीं होगा। ऑस्‍ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने वॉर्नर को अब तक सभी टेस्‍ट में मौका दिया और इसे जारी रखने की जरुरत है। भले ही स्‍टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ वॉर्नर संघर्ष कर रहे हों, लेकिन बाएं हाथ के बल्‍लेबाज को बाहर करना अच्‍छा नहीं होगा।’

वॉर्नर को ड्रॉप करने से काफी ड्रामा होगा

लैंगर ने वॉर्नर को बाहर करने के परिणामों को लेकर लिखा कि ‘एशेज सीरीज के बीच में वॉर्नर को ड्रॉप करने से काफी ड्रामा होगा। हो सकता है कि ड्रेसिंग रूम में इस फैसले का स्‍वागत नहीं हो। चयनकर्ता जॉर्ज बैली और टोनी डोडमैड ठंडे दिमाग वाले लोग हैं। पैट कमिंस भी ऐसे ही हैं। तीनों इस बात को जानते हैं कि वॉर्नर के पारी की शुरुआत नहीं करने से बदलाव आ सकता है।’

डेविड वॉर्नर का एशेज सीरीज में प्रदर्शन

डेविड वॉर्नर के लिए एशेज सीरीज बिल्कुल भी ठीक नहीं रही। वह टेस्ट फॉर्मेट में लंबे समय से बढ़िया नहीं कर पाए हैं। एशेज सीरीज में वॉर्नर के बल्ले से सिर्फ एक पचासा निकला है। पिछले तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने अब तक 9, 36, 66, 25, 4 और 1 का स्कोर दर्ज किया है।

First published on: Jul 18, 2023 06:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें