Imad Wasim Announces Retirement: विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और टीम सेमीफाइनल तक भी पहुंच नहीं पाई। टूर्नामेंट में पाक टीम को 9 मैचों में 4 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा। विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन का असर टीम से लेकर बोर्ड तक पर देखने को मिला। डायरेक्टर, चीफ सेलेक्टर और कोच से लेकर कप्तान तक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं अब इस लिस्ट में एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- क्या दुश्मनी के चक्कर में अजीत अगरकर ने VVS Laxman को बनवाया कोच? बेहतर विकल्प को तो नहीं कर दिया नजरअंदाज!
इमाद वसीम ने लिया संन्यास
बता दें, पाक टीम के स्टार ऑलराउंड इमाद वसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। इमाद ने करीब 8 सालों तक पाकिस्तान के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेला। पाक टीम में इमाद मुख्य ऑलराउंडर की भूमिका निभाते थे।
साल 2015 में इमाद ने पाक टीम के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। इसी साल उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में श्रीलंका के खिलाफ अपना पदार्पण किया था। इमाद ने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2020 में ही खेला था।
— Imad Wasim (@simadwasim) November 24, 2023
काफी समय से थे टीम से बाहर
बता दें, इमाद वसीम पिछले काफी समय से पाक टीम से बाहर चल रहे थे उनको लगातार बोर्ड द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा था। विश्व कप 2023 के लिए भी उनको टीम में शामिल नहीं किया गया था। जिसके चलते उन्होंने अब संन्याल लेने का फैसला किया है। इमाद वसीम ने पाकिस्तान टीम के लिए 46 वनडे मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 40 से ज्यादा की औसत से 778 रन बनाए है। वनडे में बल्लेबाजी करते हुए उनका बेस्ट स्कोर 63 रनों का रहा है।
इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 39 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 5 विकेट लेना रहा। इसके अलावा इमाद ने पाक टीम के लिए 66 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 486 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 66 विकेट भी अपने नाम किए है।