Australia vs Pakistan Test Series: पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान टीम को अब बड़ा झटका लगा है। टेस्ट सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच एक प्रैक्टिस मैच खेला गया, जो ड्रॉ हो गया था।
इस मैच में पाकिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज अबरार अहमद को चोट लग गई थी। जिसके बाद उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था। लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि अबरार अहमद की चोट काफी गंभीर है जिसके चलते वे पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
ये भी पढ़ें:- ‘Animal’ के रूप में दिखे MI के खिलाड़ी, रणबीर कपूर की जगह रोहित शर्मा को देख चौंके फैंस; Video हुआ वायरल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को इस बात की पुष्टि करते हुए बताया, “अबरार अहमद पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। बोर्ड ने यह भी कहा कि वह सीरीज के बाकी मैचों के लिए स्पिनर की उपलब्धता पर बाद में फैसला करेगा।” दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 14 दिसंबर से शुरू होगा। अबरार के अलावा फिलहाल इस दौरे पर पाक टीम में दूसरे स्पिनर नौमान अली है। वहीं अब अबरार के बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साजिद खान को टीम में शामिल करने का फैसला किया है।
https://twitter.com/CricJohnsCrazy/status/1733806592225644870
प्रैक्टिस मैच में अबरार ने डाले थे 27 ओवर
बता दें, दर्द के कारण मैदान से बाहर जाने से पहले अबरार अहमद ने प्रैक्टिस मैच में 2 दिनों में 27 ओवर फेंके थे। चौथे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द होने के बाद अभ्यास मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। अबरार ने एक विकेट लिया था और अपने लंबे स्पैल में 80 रन दिए थे। अबरार ने पाकिस्तान टीम के लिए दिसंबर 2022 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।
उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 38 विकेट लिए हैं, उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया था और इस साल की शुरुआत में श्रीलंका में उनकी सीरीज जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान टीम नए कप्तान के साथ पहुंची है। टेस्ट सीरीज में पाक टीम की कमान शान मसूद के हाथों में हैं। शान मसूद को प्रैक्टिस मैच में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया है।