Thursday, 28 March, 2024

---विज्ञापन---

Cricket Facts: ODI में भारत कितनी बार 10 विकेट से हारा, ऑस्ट्रेलिया के अलावा किस टीम ने दो दफा दी पटकनी

Cricket Fackts: विशाखापट्टनम में टीम इंडिया को शर्मनाक हार मिली है। बैटिंग ऑर्डर ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया। दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने दस विकेट से हरा दिया। टीम 234 बॉल रहते हार गई। इस लिहाज से यह हमारी वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार है। भारत जैसी टीम के लिए इतनी बड़ी […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Mar 26, 2024 22:57
Share :
Team india
Team india

Cricket Fackts: विशाखापट्टनम में टीम इंडिया को शर्मनाक हार मिली है। बैटिंग ऑर्डर ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया। दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने दस विकेट से हरा दिया। टीम 234 बॉल रहते हार गई। इस लिहाज से यह हमारी वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार है। भारत जैसी टीम के लिए इतनी बड़ी हार कल्पना से परे है।

कंगारुओं ने पहले तो भारत को 26 ओवर में 117 के सामान्य से स्कोर पर समेटा। उसके बाद 118 रनों का टारगेट 11 ओवर में बगैर विकेट गंवाए हासिल कर लिया। मार्श ने 36 बॉल में 66 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए। हेड ने भी अपनी फिफ्टी पूरी की और 30 बॉल में 51 रन के स्कोर पर नाबाद रहे। ऐसा नहीं है कि टीम इंडिया पहली बार वनडे में 10 विकेट से हारी है। पहले भी पांच बार ऐसी हार झेलनी पड़ी है। भारत की यह 10 विकेट से छठवीं हार है।

और पढ़िए – IPL 2023: अगले तीन-चार साल आईपीएल खेल सकते हैं MS Dhoni, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने किया बड़ा दावा

पहली हार

भारत बनाम न्यूजीलैंड 1981
भारत 112/10
न्यूजीलैंड 113/0

भारत पहली बार 1981 में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एकदिवसीय मैच 10 विकेट से हार गया था। यह बेन्सन एंड हेजेस वर्ल्ड सीरीज कप नामक एक त्रिकोणीय राष्ट्र टूर्नामेंट था। उस टूर्नामेंट के 10वें मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 34 ओवर में 112 रन पर आउट हो गया। 113 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने एक भी विकेट नहीं गंवाया और 29 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। ब्लैककैप्स के सलामी बल्लेबाज जॉन राइट और ब्रूस एडगर दोनों ने अर्धशतक बनाए।

दूसरी हार

भारत बनाम वेस्टइंडीज 1997
भारत 199/7
वेस्टइंडीज 200/0

पहली बार के 16 साल बाद दूसरी बार भारत दूसरी बार दस विकेट से हारा। भारत वेस्टइंडीज का दौरा कर रहा था और मेजबान टीम ने एकदिवसीय श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली थी। चौथे एकदिवसीय मैच में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन की पसंद वाली भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप निर्धारित 50 ओवरों में केवल 199/7 ही बना पाई। जवाब में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज स्टुअर्ट विलियम्स और शिवनारायण चंद्रपॉल ने 44.4 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया।

तीसरी हार

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 2000
भारत 164/10
दक्षिण अफ्रीका 165/0

भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका संयुक्त अरब अमीरात में एक त्रिकोणीय टूर्नामेंट में भाग ले रहे थे। शारजाह में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 164 रन पर ढेर हो गया। भारत के नंबर 11 जवागल श्रीनाथ पारी में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उनके नाम 30 रन थे। स्कोर का पीछा करते हुए, दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स और गैरी कर्स्टन ने 29.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। गिब्स 87 और कर्स्टन 71 रन बनाकर नाबाद रहे।

और पढ़िए – IND vs AUS 3rd ODI Pitch Report: चेन्नई में तेज गेंदबाजों का दिखेगा आतंक या स्पिनरों को होगी मदद? यहां देखें पिच रिपोर्ट

चौथी हार

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 2005
भारत 188/10
दक्षिण अफ्रीका 189/0

दक्षिण अफ्रीका पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारत का दौरा कर रहा था। पहले तीन एकदिवसीय मैचों के बाद श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर थी। एक चेन्नई में बारिश के कारण रद्द कर दी गई थी। कोलकाता में चौथे एकदिवसीय मैच में भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा था, टीम में वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, एमएस धोनी और युवराज सिंह जैसे बल्लेबाज थे। भारत 45.5 ओवर में 188 रन पर आउट हो गया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 124 गेंदों पर नाबाद 134 रन बनाए और हॉल ने 94 गेंदों में 48 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने 35.5 ओवरों में खेल खत्म कर दिया। यह दूसरी बार था जब भारत दक्षिण अफ्रीका से 10 विकेट से हारा था।

पांचवीं हार

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2020
भारत 255/10
ऑस्ट्रेलिया 258/0

वानखेड़े की सपाट पिच पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने रोहित शर्मा को जल्दी खो दिया, लेकिन केएल राहुल और शिखर धवन ने दूसरे विकेट के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदारी की। हालांकि बाकी बल्लेबाज इसे भुनाने में नाकाम रहे और भारत 49.1 ओवर में 255 रन पर आउट हो गया। जवाब में डेविड वार्नर और आरोन फिंच की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को तोड़कर रख दिया।

दोनों ने शतक जड़कर लक्ष्य को 37.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। यह पहली बार था जब भारत ऑस्ट्रेलिया से एकदिवसीय मैच 10 विकेट से हारा था।

टी-20 और टेस्ट में टीम इंडिया की 10 विकेट से हार

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम को 24 अक्टूबर 2021 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी। टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम पहली बार 10 विकेट के अंतर से हारी थी। भारत ने सात विकेट पर 151 रन बनाए थे लेकिन पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 152 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल की थी। विराट कोहली 49 गेंद में 57 रन बनाए थे। वहीं, टेस्ट की बात करें तो टीम इंडिया अब तक 11 टेस्ट मैच 10 विकेटों से हार चुकी है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(bromebirdcare.com)

First published on: Mar 19, 2023 08:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें