---विज्ञापन---

Champions League: सेमीफाइनल में रियल मैड्रिड, चेल्सी को 2-0 से हराया, रोड्रिगो ने किया कमाल

Champions League: रियल मैड्रिड चैंपियंस लीग के सेमीफाइल में पहुंच गई है। चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण में मैड्रिड ने चेल्सी को 2-0 से हराया। स्टैमफोर्ड ब्रिज में मैड्रिड की टीम छा गई और 13 सीज़न में 11वीं बार चैंपियंस लीग सेमीफ़ाइनल में पहुंची। रोड्रिगो ने दूसरे हाफ में दो गोल दागे। […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Apr 19, 2023 15:23
Share :
Champions League

Champions League: रियल मैड्रिड चैंपियंस लीग के सेमीफाइल में पहुंच गई है। चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण में मैड्रिड ने चेल्सी को 2-0 से हराया। स्टैमफोर्ड ब्रिज में मैड्रिड की टीम छा गई और 13 सीज़न में 11वीं बार चैंपियंस लीग सेमीफ़ाइनल में पहुंची। रोड्रिगो ने दूसरे हाफ में दो गोल दागे।

क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में भी मैड्रिड ने चेल्सी को 2-0 से हराया था। चेल्सी का समय लंबे समय से खराब चल रहा है। फ्रैंक लैंपर्ड की ओर से टीम की कोचिंग संभालने के बाद टीम का प्रदर्शन नीचे गया है। इससे पहले चेल्सी ने कुछ समय पहले ही अनुबंधित किए गए कोच ग्राहम पॉटर को हटा दिया था।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023 Points Table: मुंबई इंडियंस की जीत से प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव, कोलकाता और बैंगलोर को हुआ नुकसान

और पढ़िए – IPL 2023, MI vs SRH: ‘हमनें अपना बेस्ट नहीं दिया’ हार के बाद एडन मार्करम ने टीम के प्रदर्शन को लेकर कही बड़ी बात

चैंपियंस लीग का एक अन्य क्वार्टर फाइनल इटली के दो क्लबों एसी मिलान और नेपोली के बीच खेला गया, जिसमें मिलान ने 1-1 से ड्रा खेला। से जीत हासिल की। मिलान सीरी अ का पिछला चैंपियन है और नेपोली इस वक्त लीग में 16 अंकों की बढ़त से शीर्ष पर चल रही है। पहले चरण में मिलान ने नेपोली को 1-0 से हराया था। मिलान का सेमीफ़ाइनल या तो शहर का प्रतिद्वंद्वी इंटर मिलान या बेनफिका होगा। इंटर ने बुधवार को सैन सिरो में पुर्तगाली क्लब के खिलाफ दूसरे चरण में प्रवेश करते हुए 2-0 की बढ़त हासिल की।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Apr 19, 2023 11:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें