TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

बिहार की बेटी Kriti Raj ने जूनियर कॉमनवेल्थ में जीते 6 गोल्ड, पिता ने जमीन गिरवी रख भेजा था न्यूजीलैंड

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड में 28 और 29 नवंबर को हुए जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में बिहार की बेटी कृति राज सिंह ने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। न्यूजीलैंड में हुए सब जूनियर पावरलिफ्टिंग कामनवेल्थ चैंपियनशिप में छह स्वर्ण पदक जीते हैं। उनकी जीत ने देश का मान बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता में भाग […]

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड में 28 और 29 नवंबर को हुए जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में बिहार की बेटी कृति राज सिंह ने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। न्यूजीलैंड में हुए सब जूनियर पावरलिफ्टिंग कामनवेल्थ चैंपियनशिप में छह स्वर्ण पदक जीते हैं। उनकी जीत ने देश का मान बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेकर कृति राज पटना लौट आई हैं।

पिता ने खेत गिरवी रख भेजा था न्यूजीलैंड

कृति राज सिंह की सफलता के पीछे उनके पिता और कोच का बड़ा योगदान है। इसका श्रेय अपने पूरे परिवार और अपने कोच करण को देती है। पिता ललन सिंह ने बेटी को आकलैंड भेजने के लिए अपना खेत तक गिरवी रख कर दिया। पिता के बलिदान को कृति ने जाया नहीं जाने दिया। कृति राज 57 किलोग्राम सबजूनियर वर्ग में अलग- अलग इवेंट में कुल छह स्वर्णपदक प्राप्त किया है। AUS vs WI: मार्नस लैबुशेन का महा रिकॉर्ड, 50 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए कर दिया धमाल कृति राज सिंह के पिता ने बताया कि शुरू में मैंने उसे खेलने से मना किया था, लेकिन जब वह राज्य स्तर पर मेडल जीतकर आई तो उसे बढ़ावा देने लगा। न्यूजीलैंड खेलने भेजने के लिए पैसे की जरूरत थी कई जगह प्रयास किया लेकिन मदद नहीं मिली। अंत में मैने अपनी खेत गिरवी रख दी। कृति राज के भाई ने भी उन्हें आगे खेलने के लिए प्रत्साहित किया। Joe Root ने बॉल चमकाने की निकाली ऐसी तरकीब की पाकिस्तानी खिलाड़ी भी हैरान! वीडियो देख हंसी रोक नहीं पाएंगे आप

बिहार का नाम किया रोशन

कृति गुवाहाटी के लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन से बीपीएड की पढ़ाई कर रही है। इसी कॉलेज से कृति राज ने पावर लिफ्टिंग खेल की शुरुआत की। उनके कोच ने वेटलिफ्टिंग करने की सलाह दी। कृति राज सिंह ने न सिर्फ बिहार के लिए छह स्वर्ण पदक जीता। बल्कि वे सब जूनियर पावरलिफ्टिंग कामनवेल्थ खेलने वाली बिहार की पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं। और पढ़िए- खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---