TrendingMaha Kumbh 2025Saif Ali KhanDelhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

BCCI ने किया नई टीम का ऐलान, तिलक वर्मा को मिली इंग्लैंड ए के खिलाफ स्क्वॉड में एंट्री

BCCI Announces Squad Tilak Varma Gets Entry: बीसीसीआई द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले एक नई टीम चुनी गई है। तिलक वर्मा को इसमें एंट्री मिली है।

BCCI Announces India A Squad Tilak Varma Entry Against England Lions Unofficial Test (Image- X)
BCCI Announces India A Squad, Tilak Varma Gets Entry: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया का चयन किया जा चुका है। वहीं साथ ही साथ भारत की ए टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन चार दिवसीय टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इसके लिए बीसीसीआई द्वारा पहले अनऑफिशियल टेस्ट के बीच ही बचे हुए दो मैचों का स्क्वॉड जारी कर दिया गया है। इसमें तिलक वर्मा की एंट्री हुई है। हालांकि, तिलक मौजूदा समय में अपनी रणजी टीम हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं।

रणजी में शानदार प्रदर्शन का तिलक को मिला फल

तिलक वर्मा को मौजूदा रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद एंट्री मिली है। उन्होंने नागालैंड के खिलाफ मैच में शतक लगाया था। जबकि सिक्किम के खिलाफ मौजूदा मुकाबले की पहली पारी में वह 66 गेंदों पर 70 रन बनाकर नाबाद रहे हैं। वह हैदराबाद की टीम के कप्तान भी हैं। हाल ही में भारत की अफगानिस्तान सीरीज के लिए वह स्क्वॉड का हिस्सा थे और इसी कारण वह रणजी में मौजूद नहीं थे। लेकिन टीम के तीसरे मैच में वह नजर आ रहे हैं।

पहले मैच में इंग्लैंड लायंस की पकड़ मजबूत

जबकि इस सीरीज में कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन ही करते दिखेंगे। इस सीरीज का पहला मुकाबला 17 से 20 जनवरी तक खेला जाएगा। वहीं अगले दो मुकाबले 24 से 27 जनवरी और 1 से 4 फरवरी तक खेले जाएंगे। पहले मैच का शनिवार को आखिरी दिन है जहां भारत को जीत के लिए 331 रनों की और दरकार है तो इंग्लैंड को बस 6 विकेट चाहिए हैं। तीसरे दिन के अंत तक भारत ए का स्कोर 4 विकेट पर 159 रन है।

बचे हुए 2 मैचों के लिए इंडिया ए का स्क्वॉड

2nd अनऑफिशियल टेस्ट: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवत कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाशदीप, यश दयाल। 3rd अनऑफिशियल टेस्ट: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, शम्स मुलानी, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवत कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाशदीप, यश दयाल। यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, एकसाथ 4 वर्ल्ड कप विनर खिलाड़ियों ने लिया संन्यास यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भूचाल, अब चेयरमैन जका अशरफ ने दिया इस्तीफा


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.