TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Video: ‘वाह क्या थ्रो है’…’चीता’ बन Shakib Al Hasan ने किया गजब रन आउट…हैरान रह गया बल्लेबाज

BAN vs ZIM: ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप का रोमांच जारी है। रविवार को भी एक रोमांचक मुकाबला हुआ है, जिसमें बांग्लादेश ने 3 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे। 11 बना भी लिए, लेकिन आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट गिरे और जिम्बाब्वे हार […]

BAN vs ZIM Brilliant run out by Shakib Al Hasan watch video
BAN vs ZIM: ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप का रोमांच जारी है। रविवार को भी एक रोमांचक मुकाबला हुआ है, जिसमें बांग्लादेश ने 3 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे। 11 बना भी लिए, लेकिन आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट गिरे और जिम्बाब्वे हार गई। इस मैच में शाकिब अल हसन ने भी एक शानदार रन आउट भी किया है। वैसे तो बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अपनी बॉलिंग और बैटिंग के दम पर मैच पलटते हैं, लेकिन आज उन्होंने मैदान पर अपनी फील्डिंग से कमाल कर दिया। उन्होंने 64 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे Sean Williams को रन आउट कर दिया। अभी पढ़ें IND vs SA: सबसे तेज 1000 रन….टी 20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

19वें ओवर में शाकिब ने किया गजब रन आउट

दरअसल, 19वें ओवर की चौथी गेंद पर शाकिब के सामने थे सीन विलियम्स थे। विलियम्स ने गेंद ऑफ स्टंप पर हल्के हाथ से खेली जो ऑफ स्टंप पर गई, इस गेंद पर विलियम्स ने रन चुराना चाहा। लेकिन शाकिब अपने रन अप से दौड़े और गेंद उठाकर पलट कर थ्रो मारी।

शाकिब का बैलेंस भी बिगड़ा, लेकिन थ्रो सटीक लगा

थ्रो के दौरान शाकिब का बैलेंस भी बिगड़ा, लेकिन वह गेंद को सीधा स्टंप पर मारने में भी सफल रहे। जब गेंद स्टंप से जाकर लगी तब तक विलियम्स तब क्रीज के अंदर नहीं पहुंच पाए थे, लिहाजा उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। अभी पढ़ें PAK vs NED: पहली जीत के बाद चेहरे पर आई मुस्कान, कप्तान बाबर आजम ने दिया ये बयान विलियम्स जिम्बाब्वे की उम्मीद थे लेकिन इस रन आउट के बाद उनकी ये उम्मीद टूट गई थी. विलियम्स ने 42 गेंदों पर 64 रन बनाए. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने आठ चौके मारे.

बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे मैच स्कोरकार्ड

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बनाए थे, जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 148 रन ही बना सकी। इस तरहत बांग्लादेश ने तीन रन से मैच को अपने नाम कर लिया। अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.