TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Babar Azam ने कराची में मचाया कहर, तोड़ डाला बड़े-बड़े कप्तानों के रिकॉर्ड

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के लिए आज दिन काफी अच्छा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद आलोचकों के निशाने पर आए बाबर ने बल्ले से जवाब दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में खेले जा रहे टेस्ट मैच में उनके बल्ले से एक बड़ी इनिंग आई है। […]

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के लिए आज दिन काफी अच्छा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद आलोचकों के निशाने पर आए बाबर ने बल्ले से जवाब दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में खेले जा रहे टेस्ट मैच में उनके बल्ले से एक बड़ी इनिंग आई है। कराची टेस्ट के पहले दिन बाबर आजम ने शतक ठोक दिया। और पढ़िए - ‘मैं उनकी बराबरी…’ Suryakumar Yadav ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कह दी दिल छू लेने वाली बात

कप्तान पारी खेल टीम को बचाया

पाकिस्तान ने सोमवार को एक डरावनी शुरुआत की जब उसने 15 ओवर में सिर्फ 48 रन देकर तीन विकेट गंवा दिए। कप्तान ने मोर्चा संभाला और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। बाबर आजम ने पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के साथ मिलकर साझेदारी की। सरफराज लगभग चार साल बाद अपनी पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं, आखिरी बार 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले थे। बाबर ने अपना नौवां टेस्ट शतक बनाने के लिए न्यूजीलैंड के हमले के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी। इस शतक के साथ, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के एक कैलेंडर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पोंटिंग ने साल 2005 में 24 अर्धशतक बनाए थे। और पढ़िए - AUS vs SA: 100वां टेस्ट..45वां शतक..David Warner ने मचा दिया गदर, दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में हुए शामिल, देखें वीडियो और पढ़िए - ‘चयन को सही साबित किया’, चीफ सेलेक्टर शाहिद अफरीदी ने की Sarfaraz Ahmed की विशेष तारीफ

बाबर आजम ने तोड़ डाला बड़े-बड़े कप्तानों के रिकॉर्ड

बाबर आजम के एक कैलेंडर ईयर में 17 अर्द्धशतक और आठ शतक शामिल हैं। आठ शतकों ने उन्हें वेस्ट इंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, महेला जयवर्धने और ग्रीम स्मिथ के एक कप्तान द्वारा एक कैलेंडर में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले कप्तानों की सूची में डाल दिया। बाबर के 2022 में आठ शतक हो गए हैं और वो इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics: