नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट से दिलचस्प नजारे सामने आ रहे हैं। जहां एक ओर पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया-वेस्ट इंडीज के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। ऑस्ट्रेलिया-वेस्ट इंडीज के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन विंडीज के ओपनर क्रेग ब्रेथवेट ने शानदार शतक जड़कर महफिल लूट ली। ब्रेथवेट ने 157 गेंदों में 11 चौके ठोक शानदार शतक जमाया। खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये उनके करियर का पहला शतक था। हालांकि जब वे शतक पूरा करने वाले थे तो एक वाकये ने क्रिकेटप्रेमियों का ध्यान खींच लिया।
बल्ला छोड़कर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर भागे
जैसे ही ब्रेथवेट ने शतक जमाने के लिए शॉट लगाया वे रन लेने दौड़ पड़े। फील्डर को दूर देख उन्हें यकीन हो गया कि वे रन भाग लेंगे इसलिए उन्होंने शतक का जश्न मनाना भी शुरू कर दिया, लेकिन यहीं उनसे एक चूक हो गई। ब्रेथवेट भागते हुए अपना बल्ला गिरा बैठे। हालांकि उन्होंने दौड़कर अपना रन पूरा कर लिया, लेकिन जब वे बल्ला उठाने वापस आधी क्रीज पर गए तो ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर ने नैथन ल्योन को गेंद थ्रो कर दी।
औरपढ़िए-IND vs BAN: ‘हम इसे कैसे हारे ?’ भारतीय टीम की हार से पूर्व क्रिकेटर हुए हैरान, कह दी ये बड़ी बात
ये देख ब्रेथवेट घबराए और बल्ला छोड़कर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर भाग खड़े हुए। उन्हें डर था कि कहीं वे रनआउट न हो जाएं। हालांकि जब वे क्रीज पर वापस आए तो अंपायर ने उन्हें इशारा किया कि वे अपना बल्ला उठाने जा सकते हैं। तब जाकर उन्हें कहीं संतुष्टि मिल सकी। ब्रेथवेट की एक चूक उन्हें भारी पड़ जाती और उनकी सेंचुरी धरी की धरी रह जाती, हालांकि सही समय पर उन्होंने सही निर्णय ले लिया।
बहरहाल, ब्रेथवेट का ये जश्न पूरा हुआ और वे अब अपनी टीम को जीत दिलाने आगे बढ़ रहे हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ब्रेथवेट 101 रन बनाकर खेल रहे थे। विंडीज के दूसरी पारी में 3 विकेट पर 192 रन हो चुके हैं। टीम को 92 ओवर में 306 रन बनाने हैं। विंडीज की स्थिति मजबूत लग रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया किसी भी वक्त मैच का रुख बदल सकती है। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और केल मेयर्स पर अपनी टीम को जीत दिलाने का दारोमदार है, देखना होगा कि दोनों बल्लेबाज इस मैच में क्या कमाल करते हैं।
औरपढ़िए- खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें