नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है। ऑस्ट्रेलिया अपने घर में वेस्टइंडीज के साथ टी20 सीरीज खेल रहा है। ब्रिस्बेन में दूसरा टी 20 मैच खेला खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 31 रनों से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 178 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। जवाब में वेस्टइंडीज 147 रन ही बना पाई।
अभीपढ़ें– T20 World Cup 2022: सूर्यकुमार की बल्लेबाजी के मुरीद हुए मोहम्मद रिजवान, नंबर 1 रैंकिंग की जंग को लेकर कही ये बात
गजब हो गया
मैच के दौरान कई मोमेंट आए जिसने फैंस को चौका दिया। पैट कमिंस की एक गेंद स्टंप पर तो लगी लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला। दरअसल कमिंस की गेंद पर रोवमैन पॉवेल ने तेज बल्ला भांजा, वे गेंद को मैदान से बाहर मारना चाहते थे। लेकिन गेंद उनकी उनके बल्ले के निचले हिस्से से लगकर विकेट जा टकराई। हैरान करने वाली बात ये है कि गेंद स्टंप से तो टकराई पर वेल्स नहीं गिरे। ऐसे में रोवमैन पॉवेल को आउट नहीं दिया गया।
डेविड वॉर्नर ने 75 रनों की पारी खेली
डेविड वॉर्नर ने 75 रनों की पारी खेली। इस इनिंग में वॉर्नर ने 10 चौके और 3 छक्के जड़े। तूफानी बल्लेबाजी कर हुए डेविड वॉर्नर ने कमाल के शॉट्स खेले। ओबेद मैककॉय की गेंद पर डेविड वॉर्नर की सीधा छक्का लगया। गेंद बॉलर के सर के उपर से उड़ी और सीधी साइट स्क्रीन पर जाकर लगी। इस शॉट को देखकर हर कोई दंग रह गया।
अभीपढ़ें– Aus vs WI: कमाल है! पैट कमिंस ने डाला स्लोअर वन, पॉवेल ने गदा की तरह भांजा बल्ला…फिर जो हुआ उसे देख उड़ जाएंगे होश
टिम डेविड ने 20 गेंदों में 42 रन कूट डाले। इस दौरान डेविड के बल्ले से तीन शानदार छक्के और 4 बेहतरीन चौक भी निकले। तूफानी बल्लेबाजी कर रहे डेविड को ओवेड मेकॉय ने एलबीडब्लू आउट किया।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें