TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

AUS vs ENG ODI: अंपायर पॉल रीफेल से भिड़ गए एश्टन एगर, स्टंप माइक में कैद हुई ‘गाली’

नई दिल्ली: क्रिकेट यूं तो जेंटलमैन गेम है, लेकिन कई बार मैच के दौरान खिलाड़ी इतने गर्म हो जाते हैं कि खुद पर कंट्रोल नहीं रख पाते। इस तरह इस शानदार खेल की मर्यादा तार-तार हो जाती है। एक ऐसा ही नजारा गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में सामने आया […]

AUS vs ENG Ashton Agar Paul Reiffel
नई दिल्ली: क्रिकेट यूं तो जेंटलमैन गेम है, लेकिन कई बार मैच के दौरान खिलाड़ी इतने गर्म हो जाते हैं कि खुद पर कंट्रोल नहीं रख पाते। इस तरह इस शानदार खेल की मर्यादा तार-तार हो जाती है। एक ऐसा ही नजारा गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में सामने आया है। इंग्लैंड की पारी के दौरान ऑलराउंडर एश्टन एगर अंपायर पॉल रीफेल से ही भिड़ गए। स्टंप माइक में दोनों की बात रिकॉर्ड हुई हैं।

सैम बिलिंग्स से टकरा गए एश्टन

एडिलेड ओवल में गेंदबाजी कर रहे अगर ने जैसे ही डेविड मलान को गेंद डाली तो मलान ने इसे मिडविकेट की ओर उड़ा दिया, लेकिन एगर गेंद का अनुमान लगाने की कोशिश करते हुए गलती से नॉनस्ट्राइकर छोर पर सैम बिलिंग्स से टकरा गए। यह देख अंपायर पॉल रीफेल नाराज हो गए क्योंकि गेंद उनके आसपास भी नहीं थी। पॉल के टोकने के बाद अगर को गुस्सा आया और उन्होंने अंपायर से बहस करना शुरू कर दिया। अभी पढ़ें IND vs BAN: चेतेश्वर पुजारा बन सकते हैं India A के कप्तान, बांग्लादेश के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह   नॉन-स्ट्राइकर छोर पर लगे स्टंप माइक ने उनकी बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया। रीफेल ने कहा: "दोस्त, आप अक्रॉस द विकेट नहीं दौड़ सकते।" इस पर अगर आग बबूला हो गए, उन्होंने कहा: "तुम्हारा क्या मतलब है? मैं गेंद का अनुमान लगाने की कोशिश कर रहा हूं।'' रीफेल ने कहा-: "मलान ने गेंद को मिड-विकेट पर भेज दिया, दोस्त। आप ऐसा नहीं कर सकते। आप रास्ते में आ रहे हैं।" इसके बाद अगर ने गाली के शब्दों का इस्तेमाल किया। अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: हारकर मालामाल हुए पाकिस्तान के खिलाड़ी, हर प्लेयर को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

लगाया जा सकता है जुर्माना

अगर की इस हरकत के लिए उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है। उन पर मैच फीस के जुर्मान के साथ एक मैच का बैन भी लगाया जा सकता है। हालांकि यह अंपायर पर निर्भर करेगा कि वे इस अपराध के लिए क्या सजा तय करते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि रीफेल से विवाद के बाद ऑलराउंडर के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की जाती है। अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.