AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ में पहला टी 20 खेला जा रहा है। तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला था। इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करने उतरी और बोर्ड पर 208 रन लगा दिए। ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए अब 209 रन बनाने हैं।
अभीपढ़ें– IND vs SA 2nd ODI: मौका मिलते ही इस बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, ठोक दिए 74 रन, बावुमा की मुश्किलें बढ़ीं
इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करने उतरे एलेक्स हेल्स पुराने रंग में नजर आए। उन्होंने मैदान के हर तरफ शॉट खेले। उन्होंने 51 गेंद में 84 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान 3 सुपर छक्के लगाए और 12 चौके बटोरे। हालांकि केन रिचर्डसन ने उन्हें टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया।
15 गेंद पर कूट डाले 66 रन
हेल्स ने 51 गेंदों पर 15 बाउंड्री की मदद से 84 रनों की तूफानी पारी खेली। खास बात ये है कि उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके जड़े और 3 छक्के। जिन 15 गेंद पर उन्होंने बाउंड्री लगाई उनसे 66 रन बने। इस तरह उन्होंने 15 गेंद पर अकेले 66 रन बटोर लिए।
बटलर ने भी दिखाया दम
जोस बटलर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद में 68 रन ठोके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शानदार छक्के और 8 चौके निकले। बटलर ने अपनी पारी के दौरान एक ऐसा छक्का ठोका, जिसे देख हर कोई हैरान है। बटलर ने गेंदबाज केन रिचर्डसन की गेंद पर विकेटकीपर के ऊपर से 'किलर' छक्का ठोक दिया। कुछ इसी तरह का शॉट डेविड वॉर्नर के बल्ले से भी निकला।
एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड के लिए 67 मुकाबले
एलेक्स हेल्स इंग्लैंड के लिए 67 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1858 रन निकले। उनका औसत 138 प्लस रहा। हेल्थ आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उनके पास लंबे-लंबे हिट लगाने की क्षमता है।