हांगझोउ का पहला गोल्ड
बैडमिंटन से भारत के नाम यह पहला गोल्ड आया है। इससे पहले टीम इवेंट में सिल्वर और मेन्स सिंगल्स में एचएस प्रणय ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। अब मेन्स डबल्स में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने गोल्ड जीतकर कमाल कर दिया है।शनिवार का गोल्डन डे
इसी के साथ भारत का यह 27वां गोल्ड मेडल रहा। भारत ने शनिवार की सुबह ही 100 मेडल का आंकड़ा पार करते हुए 100 पार के नारे को पूरा किया था। अब बैडमिंटन के इस गोल्ड ने मेडल टैली में भारत के पदकों की संख्या में इजाफा किया है। इससे पहले शनिवार की सुबह भारत को महिला कबड्डी और तीरंदाजी में मिलाकर तीन गोल्ड मिले थे। इतना ही नहीं भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने भी गोल्ड मेडल जीत लिया। इसी के साथ अभी तक आज के दिन छह गोल्ड आ चुके हैं। यह भी पढ़ें:-Asian Games 2023: कबड्डी में भारत ने ईरान को पटका, 33-29 से हराकर जीता गोल्ड
Asian Games 2023 IND vs AFG: बारिश से धुला मैच, भारत को फिर भी कैसे मिला गोल्ड?
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---