TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

नया बल्ला, नए तेवर और प्रैक्टिस में लंबे-लंबे छक्के…आखिर PAK के खिलाफ क्या करने वाले हैं विराट कोहली?

भूपेंद्र राय। नया बल्ला, नए तेवर और नेट प्रैक्टिस में लंबे-लंबे छक्के…हम विराट कोहली की बात कर रहे हैं। वही विराट कोहली जो एक वक्त टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी थे, लेकिन ये टैलेंटेड बल्लेबाज 2019 के बाद से आउट ऑफ फार्म हैं। लगातार खराब प्रदर्शन के चलते उन्होंने पिछले 1 महीने में बहुत […]

Asia Cup virat kohli
भूपेंद्र राय। नया बल्ला, नए तेवर और नेट प्रैक्टिस में लंबे-लंबे छक्के...हम विराट कोहली की बात कर रहे हैं। वही विराट कोहली जो एक वक्त टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी थे, लेकिन ये टैलेंटेड बल्लेबाज 2019 के बाद से आउट ऑफ फार्म हैं। लगातार खराब प्रदर्शन के चलते उन्होंने पिछले 1 महीने में बहुत सारी आलोचनाएं झेली हैं। लेकिन अब बारी विराट कोहली की है। एशिया कप में विराट अपने कद को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। एशिया कप मिशन के लिए विराट खास तैयारी के साथ मैदान में उतरने वाले हैं। अभी पढ़ें ‘वे बिना रुके रो रहे थे…’ पाकिस्तान टीम में था डर का माहौल, वसीम अकरम का खुलासा टीम इंडिया की रनमशीन कहे जाने वाले विराट के बल्ले से शतक निकले 2 साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन कोहली को ये भरोसा है कि उनकी बल्लेबाजी में कोई खामी नहीं है। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कोहली ने कहा- इंग्लैंड में जो 2014 में हुआ वो अलग बात थी। अब मैं अपने शॉट सिलेक्शन में काफी सुधार कर चुका हूं। अब मेरी बल्लेबाजी में कोई दिक्कत नहीं- विराट कोहली विराट कोहली एशिया कप में नए तेवर के साथ मैदान पर उतरेंगे। मैच से पहले ही उन्होंने इस बात के संकेत दे दिए हैं। विराट ने स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में कहा कि अब मुझे बल्लेबाजी में कोई भी दिक्कत नहीं आ रही है। मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं। आप अपने इंटरनेशल करियर में बिना अच्छी बल्लेबाजी किए इतनी दूर तक नहीं चल सकते। एशिया कप में खेलेंगे 100वां मैच, नया बल्ला उगलेगा आग! एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच 33 वर्षीय विराट कोहली के करियर का 100वां टी20 मैच है। इस मैच में वह एमआरएफ ‘गोल्ड विजार्ड’के बल्ले से खेलते दिखेंगे। ये एक स्पेशल बैट है, जिसे खास कोहली के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत करीब 27 हजार रुपये होगी। उनके पुराने बल्ले की कीमत 50 हजार रुपये से ज्यादा थी। इस बल्ले का वजन 1.15 किलोग्राम है, जो कोहली के मौजूदा विलो से थोड़ा भारी है। जिसका वजन लगभग 1.1 किलोग्राम है। हल्का वजन कोहली को आखिरी समय में शॉट को बदलने में मदद कर सकता है।

नेट्स पर दिखाया कोहली ने दम

पिछले 1 महीने से खराब फॉर्म के चलते विराट ने बहुत आलोचनाएं झेली हैं। अब बारी कोहली की है। वह आलोचकों को अपनी शानदार पारी के साथ जवाब देना चाहते हैं। इसकी तैयारी भी उन्होंने जोर-शोर से शुरू कर दी है। 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले विराट कोहली नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस दौरान वह लंबे-लंबे छक्के मारने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें सफल भी हुए। उन्हें भरोसा है कि पाकिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से एक विराट पोरी निकलेगी।

आखिर क्या करने वाले हैं विराट कोहली

मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कोहली कह चुके हैं कि आपको मैदान पर विपरीत परिस्थितियों और अलग-अलग तरह की गेंदबाजी का मुकाबला करने के लिए तैयार रहना होगा। मैं जानता हूं कि करियर में उतार-चढ़ाव आएंगे, मैं इस तरह के दौर से बाहर भी निकलूंगा। मेरा अनुभव मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। विराट के तेवर, बयान और नेट प्रैक्टिस को देखकर इस बात से इंकान नहीं किया जा सकता है कि वह पाकिस्तान के खिलाप तबाही मचा सकते हैं।

पिछले 2 साल से फॉर्म में नहीं विराट कोहली

आपको बता दें कि विराट कोहली ने अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था। इसके बाद से ही उनकी फॉर्म में लगातार गिरावट आई है। पिछले महीने इंग्लैंड दौरे पर वह पूरी तरफ फ्लॉप हुए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर उन्हें आराम दिया गया और अब एशिया कप से वह वापसी करेंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ विराट का बल्ला आग उगलता है, देखिए आंकड़े

अगर विराट कोहली के पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो 2012 से लेकर 2021 तक कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सात टी-20 मैच खेले हैं। इनमें 77.75 की शानदार औसत से 311 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं और उनका बेस्ट स्कोर 78 रन नाबाद है। मतलब विराट कोहली जब भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरे तो उनके बल्ले ने आग उगली। अभी पढ़ें Ajinkya Rahane: फिर मैदान पर जलवा दिखाएंगे अजिंक्य रहाणे, इस बड़े टूर्नामेंट के लिए बने कप्तान

पहला पाकिस्तान और दूसरा मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग से

एशिया कप की 27 अगस्त से शुरू हो रहा है। टीम इंडिया अपना पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। फिर 31 अगस्त को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच है। इस दौरान विराट बड़ी पारी खेलकर फॉर्म में वापसी कर सकते हैं। अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.