TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

VIDEO: समुद्र किनारे मस्ती करने पहुंची Team India, विराट ने उतारी शर्ट, रोहित ने इस अंदाज में किया CHILL

Asia cup: एशिया कप में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारत ने बुधवार को हांगकांग के खिलाफ जीत दर्ज कर सुपर-4 का टिकट कटा लिया है। अब टीम इंडिया सुपर-4 में अपना अगला मैच 4 सितंबर को खेलेगी। इससे पहले टीम ने छोटा से ब्रेक लिया और जमकर मस्ती की। यूएई में टीम […]

Asia cup team india players enjoying at Sea
Asia cup: एशिया कप में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारत ने बुधवार को हांगकांग के खिलाफ जीत दर्ज कर सुपर-4 का टिकट कटा लिया है। अब टीम इंडिया सुपर-4 में अपना अगला मैच 4 सितंबर को खेलेगी। इससे पहले टीम ने छोटा से ब्रेक लिया और जमकर मस्ती की। यूएई में टीम इंडिया के प्लेयर समुद्र किनारे मस्ती करते हुए दिखे। अभी पढ़ें Asia Cup: श्रीलंका का सीक्रेट कोड '2 D', ड्रेसिंग रूम से खेला जा रहा था मैच? बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एंजाय करते हुए  एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल समेत लगभग पूरी टीम बोटिंग और समूद्र में अलग अलग एक्टिविटी करते हुए नजर आ रही है। अभी पढ़ें Asia Cup 2022: मैदान में खदेड़ा...,जीत के बाद किया नागिन डांस, देखें वीडियो

शर्टलेस नजर आए ये प्लेयर

वीडियो में विराट कोहली शर्टलेस नजर आए हैं। विराट के अलावा केएल राहुल और दिनेश कार्तिक ने भी शर्टलेस होकर बीच पर जमकर मस्ती की।

4 सितंबर को अगला मैच खेलेगी टीम इंडिया

एशिया कप में ग्रुप ए से हांगकांग या पाकिस्तान में से जो भी अपना लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला जीतेगा उसका भारत के साथ 4 सिंतबर को सुपर -4 का मकुाबला होगा। भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ इस एशिया कप में कुल मिलाकर तीन मुकाबले खेल सकती है। अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics: