TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Asia Cup 2022: विराट कोहली में दूसरे खिलाड़ियों से क्या है अलग? गौतम गंभीर बताई ये बारीक बात

नई दिल्ली: एशिया कप 2022 के सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। कांटे की टक्कर वाले मैच में पाकिस्तान ने बाजी मार ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान के सामने 182 रनों का टारगेट रखा था, जिसे पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। मोहम्मद […]

नई दिल्ली: एशिया कप 2022 के सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। कांटे की टक्कर वाले मैच में पाकिस्तान ने बाजी मार ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान के सामने 182 रनों का टारगेट रखा था, जिसे पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह और आसिफ अली इस मैच पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन किया। अभी पढ़ें पहले मायूसी फिर खुशी से झूम उठे प्लेयर, आखिरी ओवर में ऐसा था PAK ड्रेसिंग रूम का हाल, देखें VIDEO भारत के लिए अच्छी बात ये रही कि विराट कोहली के बल्ले से एक और फिप्टी निकला। विराट ने 44 गेंद पर 60 रन ठोके। पहले दो मैच में भी विराट के बल्ले से रन निकले थे। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली अपने पुरे रंग में दिखे। विराट ने अपनी पारी के दौरान चार चौके और एक छक्का लगाया, लेकिन डॉट गेंदें काफी कम खेली। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बताया कि विराट और बाकी बल्लेबाजों में सबसे बड़ा फर्क क्या है। पिछली ही मैच के बाद गंभीर ने कहा था कि सूर्यकुमार यादव को नंबर-3 पर विराट की जगह बल्लेबाजी करनी चाहिए, लेकिन इस मैच के बाद उनके सुर कुछ बदले हुए दिखे। गंभीर ने कहा, 'विराट और बाकियों में जो सबसे बड़ा अंतर है वह रनिंग बिटवीन द विकेट है। और सभी को यह बात विराट से सीखनी चाहिए।' अभी पढ़ें विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड पर अनुष्का शर्मा और बहन भावना ने यूं किया रिएक्ट विराट ने चार चौके और एक छक्के समेत बाउंड्री से महज 22 रन बनाए थे और बाकी रन उन्होंने दौड़कर ही लिए थे। उन्होंने डॉट गेंद नहीं खेलीं और इस तरह से खुद पर दबाव नहीं आने दिया। अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---