Asia Cup 2022: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप में आज से सुपर-4 स्टेज के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। एशिया कप के लीग मैच खत्म हो चुके हैं और अब ट्रॉफी के लिए चार टीमें आपस में भिड़ेंगी। ये चार टीमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका हैं। इस चरण में हर टीम अन्य तीन टीमों से एक-एक मैच खेलेगी।
आज पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान (AFG vs SL) के बीच है। एशिया कप 2022 का ओपनिंग मैच भी इन दोनों टीमों के बीच ही खेला गया था, जहां अफगानिस्तान ने श्रीलंका को एकतरफा शिकस्त दी थी, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आज के मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है।
अभीपढ़ें– भारत से कैसे लड़ेगा पाकिस्तान? टूर्नामेंट से बाहर हुआ मेन तेज गेंदबाज
टॉप 4 के लिए भारत के मुकाबले किस-किस टीम से होंगे?
टॉप 4 के लिए टीम इंडिया 4 अगस्त को एक बार फिर पाकिस्तान से भिड़ेगी। अगर ये मैच भी भारत जीत जाता है तो पाकिस्तान के खिलाफ भारत की एशिया कप में लगातार पांचवीं जीत होगी। इसके बाद टीम इंडिया 6 सितंबर को श्रीलंका से मुकाबला खेलेगी।
एशिया कप के लिए सुपर 4 के सभी मैच
3 सितंबर - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
4 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान
6 सितंबर- भारत बनाम श्रीलंका
7 सितंबर- पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान
8 सितंबर - श्रीलंका बनाम पाकिस्तान
11 सितंबर- फाइनल
अभीपढ़ें– विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड पर अनुष्का शर्मा और बहन भावना ने यूं किया रिएक्ट
जानिए टॉप 4 का पूरा शेड्यूल
टॉप में पहुंचने वाली एशिया कप की चारों टीमें आपस में कुल 6 मुकाबले खेलेंगी। खास बात ये है कि टॉप 4 की सारी टीम एक दूसरे से एक मैच जरूर खेलेंगी। जो दो टीम सुपर 4 के 6 मुकाबले खत्म होने के बाद टॉप पर होंगी। उनके बीच ही 11 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें