नई दिल्ली: एशिया कप में भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत सुपर-4 में जगह पक्की कर लिया। हॉन्ग कॉन्ग मैच भले ही हार गया, लेकिन उसके बैटर किंचित शाह इस दिन को यादगार बना लिया। किंचित शाह ने मैच के बाद जो किया उसे देखकर सभी के चेहरे पर खुशी आ गई।
स्टेडियम में किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज
मैच खत्म होने के बाद किंचित शाह स्टेडियम के स्टैंड में गए और अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। यह वाकया देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान तो हुए ही, साथ ही खुश भी हो गए। भारतीय मूल के किंचित लड़की के पास गए और अपने घुटनों पर बैठकर और हाथ में रिंग लेकर उसे प्रपोज कर दिया।
अभीपढ़ें– IND vs HK: कहां-कहां नहीं मारा! सूर्या ने 360 डिग्री में ऐसे ठोके 6 छक्के, देखें वीडियोअभीपढ़ें– Virat Kohli के सिर झुकाने वाले रिएक्शन पर सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान...जानेंभारतीय मूल के हैं किंचित शाह
लड़की प्रस्ताव से पूरी तरह से अचंभित लग रही थी और बार-बार यह कहते हुए सुना गया था कि "मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा है।" इस तरह किंचित ने गर्लफ्रेंड के साथ वहां मौजूद लोगों का भी दिल जीत लिया। किंचित शाह का जन्म मुंबई में हुआ था। उनके पिता क्रिकेट खेलते थे। जब किंचित तीन महीने के थे, तब उनके पिता फैमिली के साथ हॉन्ग कॉन्ग चले गए थे।
मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। 20 ओवरों में भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। विराट कोहली ने 59 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंद में 68 रन की आक्रामक पारी खेली। 193 रनों के टारगेट के जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने पूरे ओवर खेले, लेकिन पांच विकेट गंवाकर 152 रन ही बना सकी।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें