Ashes 2023: स्टोक्स के निर्णय पर पूर्व क्रिकेटर्स ने उठाए सवाल, पीटरसन बोले- ‘मुझे पारी की घोषणा पसंद नहीं आई’
Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही प्रतिष्ठित एशेज सीरीज का आगाज 16 जून को हो गया। पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने अपनी बेजबॉल स्टाइल में बल्लेबाजी की। टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाए और इसके बाच अचानक अपनी पारी घोषित कर दी। टीम के इस निर्णय को देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया। इस पर इंग्लैंड के ही पूर्व क्रिकेटर्स ने सवाल खड़े किए हैं।
माइकल वॉन ने निर्णय पर उठाए सवाल
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि अगर वह कप्तान होता, तो घोषित नहीं करता, खासकर रूट के साथ। 48 वर्षीय ने यह भी कहा कि इंग्लैंड एक संदेश भेजने का प्रयास कर रहा था जो पहले किसी अन्य टीम ने नहीं किया था।
ये भी पढ़ेंः PAK vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित, शाहीन अफरीदी की हुई वापसी
मैच के बाद बीसीसी स्पोर्ट से बातचीत करते हुए वॉन बोले- "मैंने घोषित नहीं किया होता। आप अभी नहीं जानते कि क्या होने वाला है। इंग्लैंड एक संदेश देने की कोशिश कर रहा है जो पहले किसी टीम ने नहीं किया है। मैं, एक कप्तान के रूप में, कुछ और रन चाहता था, खासकर जो रूट के साथ। भले ही इंग्लैंड को विकेट नहीं मिला, लेकिन एशेज का मतलब क्या है - वार्नर और ख्वाजा, दो अनुभवी पेशेवर, बच्चों की तरह दौड़ रहे थे।"
पीटरसन ने रनों को बताया काफी कम
पीटरसन भी स्टोक्स के फैसले के आलोचक थे, उन्होंने दावा किया कि यह मैदान के अंदर और बाहर उनकी कप्तानी का चरित्र नहीं है। 42 साल की पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक दूसरा दिन सबसे खूबसूरत हो सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें आमतौर पर शुरुआती पारी में 400 या 450 का स्कोर सही कहा जाता है।
ये भी पढ़ेंः ODI World Cup 2023: नजम सेठी ने दिया धोखा! वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भागीदारी पर गिना दीं ये शर्तें
पीटरसन ने कहा कि "मुझे नहीं लगता कि उनकी कप्तानी (स्टोक्स से मैदान के अंदर और बाहर) की प्रकृति ऐसी है। इसका जवाब देना मुश्किल है क्योंकि हमने आज शाम इसमें ज्यादा कुछ नहीं देखा और मैंने पिछले साल भारत के खिलाफ वह टेस्ट मैच आप लोगों के साथ किया था। यह एक ऐसा विकेट था जो बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गया था, और मुझे लगता है कि कल (शनिवार) सबसे खूबसूरत दिन हो सकता है। इसलिए मैं हूं … मुझे घोषणा पसंद नहीं आई'
मैच में ऐसा रहा पहला दिन
एशेज 2023 के पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी पहली पारी 393/8 के स्कोर पर घोषित की है।मेजबान टीम की ओर से जो रूट ने शानदार शतकीय पारी (118*) खेली है। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 78 रन का योगदान दिया है। वहीं पहले दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 14 रन बना लिए हैं।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.