Ashes 2023: कमिंस ने बल्ला-हेलमेट हवा में उड़ाया, जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में ‘वाइल्ड’ हुए कंगारू
Ashes 2023: टेस्ट क्रिकेट बेस्ट क्रिकेट है। पांच दिनों तक चलने वाले रोमांच को कोई और फॉर्मेट बीट नहीं कर सकता। टी-20 फॉर्मेट चाहे जितनी भी तरक्की कर ले, टेस्ट को पीछे नहीं छोड़ सकता। जब टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज में हो तो रोमांच की गारंटी है। एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया।
और पढ़िए – ‘हारने का दुख, लेकिन’, करारी हार के बाद ‘बैजबॉल अप्रोच पर बेन स्टोक्स ने दिया ये बयान
पैट कमिंस ने पलट दिया मैच
बर्मिंघम टेस्ट में 281 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दिन जीत के लिए 174 रन चाहिए थे। टीम ने दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। विनिंग रन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के बल्ले से निकला। कमिंस ने मैच को पलटने वाली पारी खेली। उन्होंने 44 रन की पारी खेली।
बल्ला हेलमेट हवा में उड़ाया
बर्मिंघम में विनिंग चौका मारने के बाद कमिंस ने अपना हेलमेट फेंक दिया और अपना बल्ला उछाल दिया। साथ ही टीम के साथी नाथन लियोन को उठा लिया। ड्रेसिंग रूम में बैठे कंगारू खिलाड़ी वाइल्ड हो गए। ड्रेसिंग रूम में ही खुशी से उछलने लगे।
उस्मान ख्वाजा प्लेयर ऑफ द मैच
एशेज के पहले टेस्ट में 281 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दिन जीत के लिए 174 रन चाहिए थे। टीम ने दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। कमिंस और नाथन लायन ने 9वें विकेट के लिए 55 रन की नॉटआउट पार्टनरशिप भी की। पहली पारी में 141 और दूसरी पारी में 65 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.