36th National Games: पहली बार गुजरात नेशनल गेम्स की मेजवानी कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश के 36वें राष्ट्रीय खेलों (36th National Games) का उद्घाटन किया। 7 साल के बाद इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन खेलों में 7,000 एथलीट 36 खेल विधाओं में भाग लेने वाले हैं।
गुजरात में पहली बार हो रहा आयोजन
नेशनल गेम्स गुजरात में पहली बार आजोजित हो रहे हैं। अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, राजकोट, भावनगर और वडोदरा में यह खेल आयोजित होंगे। खास बात ये है कि इन खेलों में 36 खेल स्पर्धाओं का आयोजन होगा।
अभीपढ़ें– सुरेश रैना अब इस लीग में मचाएंगे धमाल, बने कप्तान, भज्जी भी मारेंगे फिरकी
कई स्टार खिलाड़ी हो रहे शामिल
गुजरात में हो रहे राष्ट्रीय खेलों में कई स्टार खिलाड़ी भी शामिल होंगे। इन प्लेयर्स में मीराबाई चानू, मुरली श्रीशंकर, अन्नू रानी और श्रीहरि नटराज जैसे सितारे अपने-अपने राज्यों और टीमों के लिए आएंगे।
7 साल बाद वापसी कर रहे राष्ट्रीय खेल
राष्ट्रीय खेल 7 साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी कर रहे हैं। इससे पहले 2015 में इन खेलों का आयोजन किया गया था।
12 अक्टूबर को होगा समापन
राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन समारोह 29 सितंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में निर्धारित है। अधिकांश खेल 30 तारीख से शुरू होंगे। वहीं 12 अक्टूबर को इन खेलों का समापन होगा।
राष्ट्रीय खेलों में कुल 36 स्पर्धाएं शामिल
एक्वेटिक्स, तीरंदाजी, भारतीय तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बीच स्पोर्ट्स, बॉक्सिंग, कैनोइंग, साइकिलिंग, तलवारबाजी, फुटबॉल, गोल्फ, जिम्नास्टिक, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, लॉन बाउल, मल्लखंभ, नेटबॉल, रोलर खेल, रोइंग, रग्बी 7s, शूटिंग, सॉफ्ट टेनिस, सॉफ्टबॉल, स्क्वैश, टेबल टेनिस, टेनिस, ट्रायथलॉन, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती, वुशु और योगासन.
अभीपढ़ें– IND vs SA: जसप्रीत बुमराह की जगह कौन? BCCI ने कर दिया ऐलान
लगभग 7000 एथलीट लेंगे हिस्सा
राष्ट्रीय खेलों में करीब 7 हजार एथलीट हिस्सा लेंगे। यह एथलीट 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों से आएंगे। भारतीय सशस्त्र बलों की सेवा-खेल टीम के साथ, राष्ट्रीय खेलों में भाग लेंगे। इस बार 36 खेलों का आयोजन होना है।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें