Pak Vs Nz: साउथ अफ्रीका से भी बड़े वाले ‘चोकर्स’ हैं ये…’ 12वीं बार नॉकआउट में मिली हार, 47 साल का इतिहास जान पटक लेंगे माथा
नई दिल्ली: वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को डायरेक्ट सेमीफाइनल में एंट्री दे देनी चाहिए। ये हम नहीं कह रहे बल्कि कीविओं के रिकॉर्ड कह रहे हैं। जिस तरह से ये टीम लीग स्टेज में खेलती है लगता है इस बार तो चैंपिनय टीम है। लेकिन नॉकआउट स्टेज यानी की सेमीफाइनल और फाइनल आते ही टीम के खिलाड़ियों की टांगे कांप जाती हैं। लगता ही नहीं कि ये वही टीम है जो लीग के मैचों में दहाड़ रही थी। जन्म जन्मांतर से चली आ रही अपनी परंपरा को न्यूजीलैंड ने बरकरार रखा है। केन विलियम्सन की अगुआई वाली न्यूजीलैंड टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है।
अभी पढ़ें – IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन की नई तारीख आई सामने, अब इस शहर में होगा आयोजन
साउथ अफ्रीका को दो बदनाम है असली वाले चोकर तो ये हैं
टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया। इसी के साथ न्यूजीलैंड का टी20 वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार अभी भी जारी है। क्रिकेट जगत में ये बात चलती है कि साउथ अफ्रीका की टीम चोकर है। लेकिन जस तरह की अतित कीवी टीम लेकर चल रही है न आप कहेंगे कि असली चोकर्स तो ये हैं।
वनडे वर्ल्ड कप 1975 से खेला जा रहा है। यानी 47 साल से कीवी टीम कोई टाइटल नहीं जीत सकी है। इस दौरान उसे 12 बार टी20 या वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल या फाइनल में हार मिली है। 2015 से 2021 तक इस टीम ने तीन बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में तो कामयाबी हासिल की लेकिन वह ट्रॉफी से बहुत दूर रह गए। वाइट बॉल आईसीसी टूर्नामेंट में 15 बार ये टीम नॉकआउट क मैच खेल चुकी है। हाथ अभी तक खाली है। सिर्फ टेस्ट चैंपियनशिप जीत सकी है।
47 साल की इतिहास में हार-हार और बस हार
सबसे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने 1975 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल का सफर तय किया लेकिन उनको वहां हार मिली। 1979 में भी यही कहानी दोहराई गई, लेकिन नॉकआउट मैच इन्हें जीतना आता ही नहीं। फिर 1992 में वे फिर से सेमीफाइनल में पहुंचते हैं और पाकिस्तान से हार जाते हैं। 1996 के वर्ल्ड कप में वे क्वार्टल फाइनल का सफर तय करते हैं और उनको हार मिलती है। इसके बाद 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में भी वे हार जाते हैं। इसके बाद 1999 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंचते हैं लेकिन एक बार हार जाते हैं। 2019 का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल। सामने मेजबान इंग्लैंड थी। लगा इस बार न्यजीलैंड का कप है। फाइनल में सुपर ओवर हुआ, लेकिन एक बार फिर किस्मत दगा दे गई।
पिछले साल फाइनल में मिली थी मात
अगर इस टीम के टी20 वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड को देखें, तो उसने 2007 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, तब उसे पाकिस्तान ने ही 6 विकेट से हराया था। फिर 2016 में भी टीम अंतिम-4 में जगह बनाने में सफल रही थी, तब उसे इंग्लैंड ने रौंद दिया। पिछले साल कीवी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था फाइनल में सामने ऑस्ट्रेलिया थी। इन्हें ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से एकतरफा मैच में हराया।
अभी पढ़ें – T20 WC: शाहीन अफरीदी ने क्यों थामा तिरंगा? ‘ससुर’ शाहिद अफरीदी की आ गई याद
पाकिस्तान फाइनल में
पहले सेमीफाइल मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 152 रन ही बना सकी थी। जवाब में पाकिस्तान ने लक्ष्य को 19.1 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान ने 57 और बाबर आजम ने 53 रन बनाए। दानों ने पहले विकेट के लिए 105 रन की बड़ी साझेदारी भी की।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.