Yuzvendra Chahal Sister: भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल भले ही टीम इंडिया का हिस्सा न हों लेकिन इंग्लैंड की धरती पर ये गेंदबाज धमाल मचा रहा है। काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2 में चहल की फिरकी का जलवा देखने को मिल रहा है। 2 मैच में ही चहल 18 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। चहल अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। वहीं अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि चहल की बहन को टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी डेट कर रहा है।
निधि तपाड़िया के जन्मदिन पर पृथ्वी शॉ ने भी उनके लिए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर की थी। पृथ्वी के प्यार भरे संदेश पर निधि ने उनको टेडी लिखकर धन्यवाद किया था। बता दें कि, कई शॉ के दौरान निधि और पृथ्वी को एकसाथ देखा जा चुका है, सोशल मीडिया पर भी इन दोनों की एकसाथ कई तस्वीरें वायरल होती हैं। बता दें कि, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली निधि कई टीवी सीरियलों में काम कर चुकी हैं।