---विज्ञापन---

‘बताइए कितने कप्तानों ने किया है ऐसा…’, हर तरफ हो रही आलोचना के बीच गंभीर-रोहित को मिला युवराज का साथ

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के सपोर्ट में उतरे हैं। युवी ने रोहित की कप्तानी में मिली उपलब्धियों को गिनाते हुए उनका बचाव किया।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Jan 17, 2025 10:09
Share :
Rohit-Gambhir

Rohit Sharma Yuvraj Singh: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर मिली शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर आलोचकों के निशाने पर हैं। हाल ही में बीसीसीआई ने भी टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर रिव्यू मीटिंग की है। रोहित को कप्तानी छोड़ने और रिटायरमेंट लेने तक की सलाह दी जा रही है। हालांकि, भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह रोहित और गंभीर के सपोर्ट में उतरे हैं। उनका कहना है कि गंभीर को अभी थोड़ा समय देने की जरूरत है, क्योंकि उनकी भारतीय खेमे में एंट्री जल्दी में ही हुई है। वहीं, रोहित को लेकर युवी ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने खुद को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप किया वैसा शायद ही इससे पहले किसी कैप्टन ने किया होगा।

रोहित-गंभीर के सपोर्ट में उतरे युवी

युवराज सिंह ने पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए कहा, “गौतम गंभीर अभी-अभी सिस्टम में आए हैं और उन्हें थोड़ा और समय देने की जरूरत है। रोहित ने हमको टी-20 वर्ल्ड कप जिताया और उनकी कप्तानी में ही हमने वनडे विश्व कप के फाइनल तक का सफर तय किया। मुंबई इंडियंस ने उनकी ही कैप्टेंसी में पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया। वह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी टेस्ट में खुद टीम से बाहर हो गए, ताकि किसी और को मौका मिल सके, आप मेरे को बताइए इससे पहले ऐसा कितने ही कप्तानों ने की है? रोहित ने पिछले तीन से पांच साल में जो किया है मैं उसको देख रहा हूं, एक टूर्नामेंट से कुछ भी तय नहीं होता है। मेरे लिए घर में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार ज्यादा निराशाजनक थी।”

---विज्ञापन---

सवालों के घेरे में रोहित की कप्तानी

रोहित शर्मा की कप्तानी सवालों के घेरे में है। भारतीय टीम को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से हार का मुंह देखना पड़ा था। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका रहा, जब कीवी टीम ने भारत का टेस्ट में उसी की सरजमीं पर सूपड़ा साफ किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भी रोहित की कैप्टेंसी में टीम इंडिया बुरी तरह से संघर्ष करती हुई दिखाई दी। टीम को दूसरे और चौथे टेस्ट में हार झेलनी पड़ी, जिसके चलते कंगारू धरती पर लगातार तीसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को जीतने का सपना अधूरा रह गया।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Jan 17, 2025 10:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें