Most Losses in 2025: 2025 का अंत बहुत जल्द होने वाला है. WWE के लिए ये साल कई चीजों में बढ़िया रहा. रेसलर्स को उनकी क्षमता के अनुसार पुश भी दिया गया. कुछ स्टार्स ने पहली बार चैंपियनशिप जीतकर अपने करियर में ऊंची उड़ान भरी. कुछ के लिए 2025 बिल्कुल अच्छा नहीं रहा. इन्हें लगातार मुकाबलों में करारी हार मिली. यहां हम आपको 10 सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्हें 2025 में सबसे ज्यादा हार का सामना करना पड़ा है.
रॉक्सन परेज
2025 में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में रॉक्सन परेज का नाम सबसे ऊपर है. उन्होंने कुल 65 मुकाबले लड़े. उन्हें 43 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. परेज को टैग टीम मैचों में भी हार मिली. उनके साथ ज्यादातर टाइम राकेल रॉड्रिगेज थीं. परेज 2025 को भूलना चाहेंगी. अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्होंने खराब रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-194 दिन बाद फेमस स्टार ने WWE रिंग में लड़ा पहला मैच, एक झटके में दुश्मन को ढेर करते हुए हासिल की जीत
---विज्ञापन---
राकेल रॉड्रिगेज
लिस्ट में दूसरे नंबर पर रॉक्सन परेज की टैग टीम पार्टनर राकेल रॉड्रिगेज हैं. उन्हें 29 मैचों में हार मिली. बतौर विमेंस टैग टीम चैंपियन राकेल का टाइटल अच्छा रहा. लिव मॉर्गन की इंजरी की वजह से ही उन्हें नुकसान सहना पड़ा. इसके बाद लगातार उन्हें बड़े मैचों में हार मिली.
फिन बैलर और कोफी किंग्सटन
फिन बैलर कंपनी के टॉप स्टार हैं. 2025 उनके लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. उन्हें 28 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. सिर्फ सात मैचों में बैलर को जीत मिली. बैलर ने जेडी मैकडॉना के साथ वर्ल्ड टैग टीम टाइटल भी जीता. उनका चैंपियनशिप रन बहुत ही खराब रहा था. न्यू डे के सदस्य कोफी किंग्सटन के लिए भी 2025 सही नहीं रहा है. उन्हें भी बैलर के बराबर 28 मैचों में हार मिली.
डॉमिनिक मिस्टीरियो, ग्रेसन वॉलर, नाया जैक्स और सोलो सिकोआ
डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रेसलमेनिया 41 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती. उनका टाइटल रन भी शानदार रहा. पूरे साल में मिस्टीरियो को 27 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. ग्रेसन वॉलर को भी 27 मैचों में मात मिली. वो भी 2025 को भूलना चाहेंगे. इसके अलावा नाया जैक्स भी इस साल ज्यादा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं. उन्हें भी 27 मैचों में हार मिली है. सोलो सिकोआ अपने ग्रुप MFT के साथ 2025 में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. उन्हें भी 27 मुकाबलों में करारी हार मिली है.
पेंटा
पेंटा ने साल की शुरुआत में WWE में एंट्री की. इसके बाद उनका जलवा देखने को मिला. वो बड़े मैचों में शामिल रहे. फैंस का भी उन्हें जबरदस्त समर्थन प्राप्त हुआ. पेंटा के लिए पिछले कुछ महीने बिल्कुल भी बढ़िया नहीं रहे है. टीवी पर भी वो एक्टिव नहीं हैं. पूरे साल उन्हें 26 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
एलए नाइट
एलए नाइट भी 2025 को भूलना चाहेंगे. नाइट वर्ल्ड चैंपियन बनने के हकदार थे, लेकिन ट्रिपल एच ने उनके ऊपर ध्यान नहीं दिया. नाइट को बड़े मैचों में सफलता नहीं मिली. चैंपियनशिप से भी वो दूर ही रहे. नाइट को कुल 25 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वो अब 2026 को सही बनाने के मूड में होंगे. नाइट के लिए साल की शुरुआत बढ़िया रही थी, लेकिन पिछले कुछ महीनों में उनके हाथ निराशा लगी है.
ये भी पढ़ें:-WWE रिजल्ट्स: CM Punk ने Roman Reigns के दुश्मन को चटाई धूल, 2 दिग्गजों की टाइटल मैच में करारी हार